Advertisment

मुरादाबाद की पीएफए प्रभारी पर जानलेवा हमला

मेनका गांधी के एनजीओ(पीएफए)की मुरादाबाद प्रभारी करुणा शर्मा पर शुक्रवार की रात जान लेवा हमला हुआ। हमले पूरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

author-image
Anupam Singh
एडिट
िह

मेनका गांधी की संस्था पीएफए प्रभारी करुणा शर्मा पर हमला करते बदमाश।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

मेनका गांधी के एनजीओ (पीएफए) की मुरादाबाद प्रभारी करुणा शर्मा पर शुक्रवार की रात जान लेवा हमला हुआ। हमले की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में महा शिवरात्रि पर बवाल की आशंका पर जिला प्रशासन अलर्ट

लाठी-डंडों, धारदार हथियार, हाकी से लैस चार पांच दबंग बोलेरे वाहन में सवार होकर देर रात उनके घर पर पहुंचे। इन दबंगों ने उनके घर पर पहुंचते ही। एकाएक हमलावार हो गये और प्रभारी करुणा शर्मा पर ताबड़तोड़ प्रहार किये। इससे वह उन्हें अंदरूनी चोटें आई और वह लहूलुहान हो गईं। इसकी जानकारी उन्होंने सीसीटीवी में कैद रिकार्डिंग के जरिये दी।

ेजहलीर

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: अमेंडमेंट बिल वापस करने को वकील लामबंद, डीएम को ज्ञापन सौपा

उन्होंने बताया कि बेजान पशुओं के लिए उनकी संस्था काम करती है। एक स्ट्रीट डॉग को छत से फेंक मारने के मामले में पीएफए ने एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसलिए दबाव बनाने के लिए नितिन वर्मा अपने दबंग व बदमाश साथियों के साथ आये और उन पर जानलेवा हमला किया। यहां बता दें कि मुरादाबाद के थाना मझौला में करुणा शर्मा रहती हैं।

यह भी पढ़ें:छात्राओं से छेड़खानी और कार से कुचलने वाले दरोगा के बेटे का जेल जाना तय

Advertisment
Advertisment