Advertisment

Moradabad: बारातियों पर किया जानलेवा हमला, तलाश में जुटी पुलिस

Moradabad: भगतपुर के आजाद नगर निवासी और पेशे से बिल्डर बाबूराम ने इंस्पेक्टर भगतपुर रविंद्र प्रताप सिंह को दी गई शिकायत में बताया कि 4 जून को उनके भतीजे की शादी के दौरान भगतपुर क्षेत्र के गांव डांडी मंगलावाला में बारात पर हमला कर दिया गया।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

भगतपुर थाना Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता।भगतपुर थाना क्षेत्र में आई एक बारात दबंगों का शिकार हो गई दबंगों ने बारातियों पर जानलेवा हमला कर लघु लोहान कर दिया इसके बाद पीड़ित की तारीफ पर भगतपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है

बारात चढ़ते समय अचानक अज्ञात हमलावरों ने बारातियों पर हमला कर दिया

भगतपुर के आजाद नगर निवासी और पेशे से बिल्डर बाबूराम ने इंस्पेक्टर भगतपुर रविंद्र प्रताप सिंह को दी गई शिकायत में बताया कि 4 जून को उनके भतीजे की शादी के दौरान भगतपुर क्षेत्र के गांव डांडी मंगलावाला में बारात पर हमला कर दिया गया। शादी समारोह के दौरान बारात चढ़ते समय अचानक वारिश अली, हारिश, रहमत अली, राशिद, बुन्दू, सैद अली, शहजाद और छह अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडों और चाकुओं से बारातियों पर हमला कर दिया। इस हमले में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इंस्पेक्टर रविंद्र प्रताप सिंह ने बाबूराम की तहरीर के आधार पर आठ नामजद और छह अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की आठ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है। घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से कुछ की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। बाबूराम के अनुसार, एक घायल को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज मुरादाबाद में जारी है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें:बकरीद पर मुरादाबाद में ट्रैफिक अलर्ट, 7 जून को दोपहर तक नो एंट्री, पूरे शहर में रूट डायवर्जन लागू

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में गर्मी का कहर, सप्ताह भर राहत के आसार नहीं

Advertisment

यह भी पढ़ें:खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने ऊपर हुई कार्रवाई को बताया एकतरफा,कमेटी पर साक्ष्यों की अनदेखी का आरोप

यह भी पढ़ें:छेड़छाड़ के आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,लगा रहा फैसले की गुहार

latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment