Advertisment

Moradabad: कटघर में ईट से जानलेवा हमला, पुलिस ने 3 आरोपी गिरफ्तार किए

Moradabad: 04 सितंबर को वादी ओम प्रकाश ने थाना कटघर में तहरीर दी थी कि उसके भाई पर आरोपियों ने जान से मारने की नियत से ईट से हमला किया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

पुलिस कस्टडी में आरोपी Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद थाना कटघर पुलिस ने दिनांक 05 सितंबर 2025 को एक गंभीर मामला उजागर करते हुए जानलेवा ईट हमले के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं।

आरोपियों ने जान से मारने की नियत से ईट से हमला किया

जानकारी के अनुसार, 04 सितंबर को वादी ओम प्रकाश ने थाना कटघर में तहरीर दी थी कि उसके भाई पर आरोपियों ने जान से मारने की नियत से ईट से हमला किया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने मौके से ईट भी बरामद की। इस मामले में थाना कटघर पर मुकदमा संख्या 552/2025 धारा 109(1) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया था। पुलिस ने विवेचनात्मक कार्रवाई के बाद आरोपियों विकास पुत्र विजय, रेखा पत्नी हरपाल और प्रांची पत्नी पिन्टू को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के वर्तमान ठिकाने क्रमश गोविन्द नगर ब्लाक सी और सूर्यनगर जयन्तीपुर चाऊ की बस्ती बताए गए हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में मोबाइल रिपेयर करने वाले युवक ने युवती के मोबाइल से डाटा चुराया

यह भी पढ़ें:मंडलायुक्त ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का प्रवर्तन अभियान — अवैध फैक्ट्री सील

यह भी पढ़ें:पुलिस टीम ने जुआ खेलते हुए 10 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया

Advertisment
Advertisment