Advertisment

Moradabad: रमजान माह में व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराए जानें की उठाई मांग

इंसानियत सेवा समिति के पदाधिकारी गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। इसके बाद शहर की जन समस्याओं को लेकर अपना विरोध जताया और डीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से माहे रमजान में बिजली,पानी, साफ-सफाई व अन्य व्यवस्था को दुरुस्त कराने की मांग की।

author-image
Avik Kumar
िबह

जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन देते समिति के पदाधिकारी ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

इन्सानियत सेवा समिति के पदाधिकारी गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। इसके बाद शहर की जन समस्याओं को समिति के पदाधिकारियों ने विरोध जताया। उसके बाद डीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से माहे रमजान में बिजली,पानी, साफ-सफाई व अन्य व्यवस्था को दुरूस्त कराने की मांग की।  

यह भी पढ़ें: Moradabad: टूटी सड़कें, चोक नालियां बयां कर रहीं वार्ड-60 की बदहाली

सभी समस्या का हो समाधान 

समिति के अध्यक्ष एडवोकेट त्रिलोक चंद्न दिवाकर ने कहा कि हमारा भारत देश अपनी गंगा-जमुना तहजीव के लिए दुनिया में जाना जाता है। हमारे देश के सभी धर्मो के लोग आपस में मिलजुल कर रहते है और एक दूसरे के त्यौहारों में शामिल होते है। उन्होंने कहा कि आगामी दो मार्च  से रमजान का पाक महीना शुरू होने वाला है, जिसमें हमारे मुस्लिम भाई एक माह तक भूखे-प्यासे रहकर रोजा रखकर खुदा की इवादत करते हैं। ऐसे में प्रशासन को शहर के सभी को क्षेत्रों में बिजली,पानी,साफ- सफाई व अन्य सभी व्यवस्था को दुरूस्त कराना चाहिए, ताकि मुस्लिम भाइयों को माहे रमजान में किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें: पशुपालन विभाग: करोड़ों खर्च के बाद भी पॉलीक्लीनिक को नहीं मिला डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ

Advertisment
Advertisment