/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/22/rydyuiljhk-2025-11-22-12-32-34.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद आज शनिवार को कोहरे की पहली दस्तक देखने को मिली। मौसम के बदलते मुरादाबाद में ठंड का असर अब साफ दिखने लगा है और सुबह शहर के कई हिस्सों में घने कोहरे ने दस्तक दी।
कोहरे के साथ-साथ न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है
विजिबिलिटी हुई कम तापमान में गिरावट, घने कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई जिससे वाहन चालकों को हैडलाइट्स जलाकर चलना पड़ा। कोहरे के साथ-साथ न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है जिससे लोगों को ठिठुरन महसूस होने लगी है खासकर बाहरी और हाईवे वाले क्षेत्रों में यातायात की गति धीमी हुई है। आज लोग अपने घरो के लेट निकले और सुबह सुबह काम पर निकलने बाले लोगो को अपने काम पर पहुंचने में काफी समय लगा कोई यातायात कोहरे की बजह से धीमा हुआ
यह भी पढ़ें: अवैध वसूली करने वाले एक सक्रिय गिरोह का खुलासा, गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार कंटेनर ने ली एक की जान, दूसरा जिंदगी और मौत से जूझ रहा
यह भी पढ़ें: सपा विधायक ने हीरोपंती में हवा में उड़ाए यातायात नियम, बगैर हेलमेट बाइक पर हाथ हिलाते हुए निकले
यह भी पढ़ें: एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाले अपराधियों को ढेर करने वाली मुठभेड़ के बाद एसएसपी का भव्य सम्मान समारोह
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)