Advertisment

Moradabad: उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया श्री कल्कि धाम में शिलादान, बोले- यह कल्कि अवतार का केंद्र बनेगा

Moradabad: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बुधवार को संभल स्थित श्री कल्कि धाम पहुंचकर मंदिर निर्माण के लिए विधिवत शिलादान किया। इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मंत्रोच्चार और वैदिक रीति-रिवाजों के बीच भूमि पूजन संपन्न हुआ।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताउत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बुधवार को संभल स्थित श्री कल्कि धाम पहुंचकर मंदिर निर्माण के लिए विधिवत शिलादान किया। इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मंत्रोच्चार और वैदिक रीति-रिवाजों के बीच भूमि पूजन संपन्न हुआ।

बृजेश पाठक ने कहा कि कल्कि अवतार की मान्यता सनातन संस्कृति में विशेष स्थान रखती है

उपमुख्यमंत्री ने इस आयोजन को एक “आध्यात्मिक घटना” करार देते हुए कहा कि यह स्थान भविष्य में कल्कि अवतार का केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि यह धाम न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक होगा, बल्कि देश और दुनिया के करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र भी बनेगा। बृजेश पाठक ने कहा कि कल्कि अवतार की मान्यता सनातन संस्कृति में विशेष स्थान रखती है और यह धाम भारतीय परंपरा व आस्था को सशक्त करेगा। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति और संरचना को लेकर ट्रस्ट के पदाधिकारियों से भी चर्चा की और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

शिलादान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साधु-संत, स्थानीय जनप्रतिनिधि और श्रद्धालु मौजूद रहे। सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे आयोजन को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराया।

Advertisment

यह भी पढ़ें:करणी सेना नेता योगेंद्र सिंह राणा पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, प्रॉपर्टी के नाम पर ली थी रकम

यह भी पढ़ें:गर्भपात की दवा खाने से ट्रेनी महिला सिपाही की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

यह भी पढ़ें:नेपाल से गुड़गांव जा रहे कार सवार लोगों की ट्रेक्टर ट्राली से भिड़ंत हो गई

Advertisment

यह भी पढ़ें:बिलारी में सुबह-सुबह सनसनी, अज्ञात युवक की लाश मिलने से हड़कंप

Advertisment
Advertisment