/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/tree-edit-2025-07-03-13-02-27.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता ब्लॉक डिलारी के सभागार में हुई बैठक में डीसी मनरेगा ने मनरेगा कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पौधरोपण के महत्व पर जोर दिया और ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की समीक्षा की।
कार्य पूर्ण करने का अल्टीमेटम दिया
ब्लॉक डिलारी के सभागार में बुधवार को एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें डीसी मनरेगा ने मनरेगा कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बुधवार बैठक की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिश्नर मनरेगा ने वातावरण को शुद्ध करने के लिए पौधरोपण और मनरेगा कार्य में तेजी लाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए। बैठक में उन्होंने चर्चा करते हुए बताया कि सरकार पौधरोपण, और मनरेगा कार्यों के लिए काफी धनराशि खर्च कर रही है, इसके अलावा ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों की समीक्षा, ग्राम पंचायत के कार्य पूर्ण होने पर ग्राम विकास अधिकारी कुल गौरख, जैकी अनवर, को कड़ी फटकार लगाते हुए, कार्य पूर्ण करने का अल्टीमेटम दिया, उधर डिप्टी कमिश्नर मनरेगा मुरादाबाद ने खंड विकास अधिकारी डिलारी की गलत कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए और नाराजगी जाहिर की। बैठक में ग्राम रोजगार सेवक ग्राम विकास अधिकारी, तकनीकी सहायक आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:ऑपरेशन लंगड़ा पुलिस की गोली से लुटेरा घायल लूट से पहले पकड़े गए आरोपी
यह भी पढ़ें:गर्भवती महिला से मारपीट, जेठानी और बच्चों पर एफआईआर
यह भी पढ़ें:रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने टेम्पो को मारी टक्कर, दंपति की मौत, मासूम बाल-बाल बचा
यह भी पढ़ें:आईटीआई चयनित अभ्यर्थियों की 8 जुलाई तक प्रवेश लेने की अंतिम तिथि