Advertisment

Moradabad: विधायक व सांसद का वार्ड होने के बाद भी बदहाल

भले ही महानगर स्मार्ट सिटी में आने के बाद बाहर से चमकता हुआ लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है, मगर अंदर से सुविधाओं के नाम पर खोखला है घर के गली मोहल्लों में नालियां, टूटी सड़के और लटके बिजली के तार जल भराव जैसी समस्या से लोग तंग आ चुके हैं।

author-image
Anupam Singh
े्ने्ने्ने

टूटी सड़क।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

भले ही महानगर स्मार्ट सिटी में आने के बाद बाहर से चमकता हुआ लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है, मगर अंदर से सुविधाओं के नाम पर खोखला है घर के गली मोहल्लों में  नालियां, टूटी सड़के और लटके बिजली के तार जल भराव जैसी समस्या से लोग तंग आ चुके हैं।


यंग भारत की टीम ने जब वार्ड 4 का जायजा लिया, तो यहां विधायक व सांसद का वार्ड होने के बाद भी हर दो कदम पर सड़के टूटी पड़ी है और जल भराव जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है 
 यहां संकरी गलियों में नालियों की सफाई कम होती है अगर होती भी है तो सफाई कर्मी कूड़ा निकालकर हफ्ते हफ्तों तक के लिए सड़कों पर ही छोड़ जाते हैं जिससे लोगों का निकलना वरना दूबर हो जाता है। फिलहाल लोगों को इन परेशानियों के बीच ही जीना पड़ रहा है। 

यह भी पढ़ें:Moradabad:तमंचे के बल पर मिनी बैंक संचालक से लूट की वारदात,जांच में जुटी पुलिस।


दरअसल विधायक सांसद का वार्ड होने के बाद भी समस्याएं बनी हुई है यहां के भाटिया चौराहे पर  तो नियमित रूप से साफ सफाई नहीं होती है। सफाई कर्मी भी नहीं आते हैं। वहीं शिव मंदिर वाली गली में सफाई  और फॉगिंग ना होने की वजह से मच्छरों की समस्या बनी रहती है। उधर सेक्टर 4 में हर दो कदम पर रोड टूटी हुई है,जिस वजह से लोगों का चल पाना भी मुश्किल हो जाता है। इतना ही नहीं फैमिली बाजार के पास वाली गली में तो बारिश में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है क्योंकि नालियों की साफ सफाई नियमित रूप से नहीं होती है अब यहां के लोगों को इन दिक्कतों के बीच ही जीना पड़ रहा है ना तो नगर निगम इस ओर ध्यान दे रहा है और ना ही वार्ड पार्षद।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad:दलित किशोरी का अपहरण,जबरन खिलाया गौमांस,फिर चार युवकों ने की दरिंदगी

hrgnghg
जितेंद्र सिंह

 दुकानदार जितेंद्र सैनी का कहना है कि नालों की सफाई नियमित रूप से नहीं होती है जिस वजह से बरसात के मौसम में जल भराव जैसी समस्याओं का हम लोगों को सामना करना पड़ता है। 

Advertisment
ुाुपिाुीाुा
राहुव भटनागर

 दुकानदार राहुल भटनागर का कहना है कि नगर निगम की ओर से सफाई कर्मी नहीं आते हैं हम लोगों को प्राइवेट लोगों से साफ सफाई करनी पड़ती है जिस वजह से यहां गंदगी पड़ी रहती है।

पपूपीूप
प्रकाश दिवाकर
Advertisment

 स्थानीय निवासी प्रकाश दिवाकर का कहना है कि सेक्टर 4 रोड जगह-जगह टूटी पड़ी है जिस वजह से हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कई बार जिम्मेदारों को अपनी समस्या के बारे में बताया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। 

्वि्वि्व्
अनुज शर्मा

 स्थानीय निवासी अनुज शर्मा का कहना है कि सेक्टर 2 में रोड टूटी पड़ी है जिस वजह से लोगों के चोट लगने का डर बना रहता है कई बार स्थानीय पार्षद को समस्या के बारे में बताया मगर अभी तक समाधान नहीं हो सका है। 

ैुाुिा
देवेश अग्रवाल

 देवेश अग्रवाल का कहना है कि हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सफाई कर्मी नियमित रूप से नालों की सफाई नहीं करते हैं जिस वजह से बरसात के मौसम में जल भर आपकी समस्या उत्पन्न हो जाती है।

यह भी पढ़ें:विधायक, मेयर और व्यापारियों पर भारी नगर निगम के अधिकारी

यह भी पढ़ें:कांठ रोड स्थित सीएनएस एकेडमी में पहुंचे बाबा फ़ुलसंदे वाले,अपनी वाणी से की अमृतवर्षा

Advertisment
Advertisment