/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/19/vbvjghj-2025-10-19-07-35-25.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में धनतेरस पर बाजार ग्राहकों से गुलजार रहे। सर्राफा बाजार से लेकर इलेक्ट्राॅनिक्स बाजार और वाहन शोरूम तक ग्राहकों की भीड़ उमड़ी। कारोबारियों ने करीब 800 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान लगाया है।
सराफा बाजार में करीब 155 करोड़ का कारोबार हुआ
शहर के विभिन्न शोरूमों में 4650 से अधिक दोपहिया और चार पहिया वाहनों की बिक्री हुई। ई-वाहनों की भी अच्छी बिक्री हुई। ऑटोमोबाइल शोरूम संचालकों के अनुसार इस बार ग्राहकों ने बाइकें ज्यादा पसंद कीं। सर्राफा बाजार में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी। सोने-चांदी के गहने, सिक्के और मूर्तियों की अच्छी बिक्री हुई। चांदी के गहने और सिक्कों की मांग अधिक रही।सर्राफा बाजार में करीब 155 करोड़ का कारोबार हुआ।
इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में भी ग्राहकों की भारी भीड़ रही
बर्तन बाजार में भी ग्राहकों की भारी भीड़ रही। लोगों ने शगुन के तौर पर थाली, कटोरी, गिलास की खरीदारी की। स्टील के बर्तन का सेट 750 से 1250 रुपये तक बिका। इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में भी ग्राहकों की भारी भीड़ रही। स्मार्ट टीवी, मिनी लैपटॉप और महंगे मोबाइल की अच्छी बिक्री हुई। जीएसटी की छूट की वजह से इन उत्पादों की मांग अधिक रही।
व्यापारियों को उम्मीद थी कि इस बार धनतेरस पर अच्छा कारोबार होगा और उनकी उम्मीदें पूरी हुईं। संयुक्त व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल जॉनी ने बताया कि धनतेरस पर करीब 800 करोड़ का कारोबार हुआ है।
यह भी पढ़ें: शादी के पांच दिन बाद लटका मिला युवक का शव , मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: डेढ़ लाख दीपों से जगमगाया रामलीला ग्राउंड: मुरादाबाद में दीपोत्सव
यह भी पढ़ें: खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: 3766 लीटर सरसों का तेल जब्त
यह भी पढ़ें: आवारा सांड ने बुजुर्ग को उठा - उठाकर पटका; हालत गंभीर