/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/gggjjjjjjjjjj-2025-07-14-17-14-56.jpg)
स्वास्थ्य सेवाओं का डिजिटल स्वरूप Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताउत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल स्वरूप देकर लोगों को घर बैठे इलाज की सुविधा मिल रही है। खासकर ग्रामीण और दूरदराज इलाकों में रहने वाले लोगों को इसका बड़ा लाभ मिल रहा है। इसी क्रम में ‘ई-संजीवनी’ योजना की शुरुआत की गई है, जो लोगों के लिए बेहद कारगर साबित हो रही है।
यह सुविधा लोगों का समय और पैसा बचा रही है
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/ggkkk-2025-07-14-17-16-18.jpg)
‘ई-संजीवनी’ के तहत मरीज घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से डॉक्टर से ऑनलाइन परामर्श ले सकते हैं और अपनी बीमारी का इलाज करवा सकते हैं। यह सेवा पूरी तरह नि:शुल्क है और इसका लाभ प्रतिदिन 250 से अधिक मरीज ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह सुविधा न केवल लोगों का समय और पैसा बचा रही है, बल्कि चिकित्सकों की सीधी पहुंच उन मरीजों तक भी बना रही है जो अभी तक अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते थे। विभाग का लक्ष्य है कि इस सेवा के दायरे को और अधिक बढ़ाया जाए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर डिजिटल स्वास्थ्य सेवा को सफल बनाया जाए।
ग्रामीण क्षेत्रों में ‘ई-संजीवनी’ की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ जनसेवा केंद्रों पर भी इस सेवा का लाभ लेने के लिए सहयोग किया जा रहा है। आने वाले समय में इसे और प्रभावी बनाने के लिए अतिरिक्त डॉक्टरों की तैनाती और तकनीकी सहायता बढ़ाने की योजना है। यह पहल प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य हर नागरिक को गुणवत्ता पूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है।
यह भी पढ़ें:युवती को घर में अकेला देख दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिफ्तार
यह भी पढ़ें:जोया टोल प्लाजा पर फास्टैग विवाद टोलकर्मियों ने चार युवकों को पीटा, कार मालिक का कंधा टूटा, 15 पर मुकदमा
यह भी पढ़ें:श्रवण के पहले सोमवार पर भोले के भक्तों ने किया जलाभिषेक, शिवालयों में उमड़ी भीड़
यह भी पढ़ें: ग्यारह हजार वोल्ट की लाइन गिरने से किसान के तीन पशुओं की मौत, गांव में हड़कंप