Advertisment

Moradabad: जर्जर बिजली लाइन बनी जानलेवा, धारा प्रवाहित तार गिरने से मवेशी की मौत

Moradabad: गांव गुरैठा खादर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। खेतों के ऊपर से गुजर रही बिजली की जर्जर लाइन का तार अचानक टूटकर नीचे गिर पड़ा। तार में करंट दौड़ रहा था, जिसकी चपेट में आकर एक मवेशी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातागांव गुरैठा खादर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। खेतों के ऊपर से गुजर रही बिजली की जर्जर लाइन का तार अचानक टूटकर नीचे गिर पड़ा। तार में करंट दौड़ रहा था, जिसकी चपेट में आकर एक मवेशी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, खेत में काम कर रहे किसान और उसका परिवार कुछ कदम दूर था, जिससे उनकी जान बच गई।

लोगो ने बताया कि बिजली लाइन सालों पुरानी 

घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। मवेशी की मौके पर ही दर्दनाक मौत से ग्रामीणों में गुस्सा है। लोगों का कहना है कि यह बिजली लाइन सालों पुरानी है, जिसकी हालत इतनी खराब है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन इसके बावजूद विभाग आंखें मूंदे बैठा है।
हादसे के बाद गांव के लोगों ने एकजुट होकर विद्युत विभाग के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। 

ग्रामीणों ने कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद न तो लाइन बदली गई और न ही मेंटेनेंस हुआ। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे विभाग के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें: शराब कारोबार में साझेदारी के नाम पर 1.5 करोड़ की ठगी, जान से मारने की धमकी भी दी

Advertisment

यह भी पढ़ें:  तीन साल की दोस्ती, शादी की जिद करने पर दिया जहर युवती की मौत

यह भी पढ़ें:  कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क, व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश

यह भी पढ़ें:  बिलारी एसडीएम ने की वृक्षारोपण की शुरुवात, दिलाई शपथ एक पौधा माँ के नाम

Advertisment
Advertisment