/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/tt67-2025-08-11-15-28-01.jpg)
पप्पू सैनी कर्मचारी Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता बुद्ध बाजार की एक कपड़ों की दुकान से हुई लाखों की चोरी का राज पुलिस ने जल्द ही फाश कर दिया। पुलिस ने दुकान में दस वर्षों से काम कर रहे अनिकेत पुत्र पप्पू सैनी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी की 6,71,410 रुपये बरामद किए गए हैं।
सीसीटीवी फुटेज और लोगों से पूछताछ के बाद अनिकेत पर शक
10 अगस्त को राजीव धमीजा की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। सीसीटीवी फुटेज और लोगों से पूछताछ के बाद अनिकेत पर शक हुआ। पूछताछ में उसने कर्ज के चलते चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी है। गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह और उनकी टीम सक्रिय रही। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील कर रही है।
यह भी पढ़ें: रामगंगा में 22 घंटे पेड़ से लटका रहा युवक, मौत के मुंह से लौटकर जीती जिंदगी
यह भी पढ़ें: गंगा नदी के उफान से गुन्नौर के दर्जन भर गांव बाढ़ की चपेट में
यह भी पढ़ें: हृदयपुर में गैस लाइन फटने से मचा हड़कंप, सप्लाई रोककर इंजीनियरों ने मौके पर हालात संभाले
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)