/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/basket-2025-08-23-22-11-20.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में जनपद स्तरीय बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें आर्य कन्या इंटर कॉलेज, बिनातुल कुरैश गर्ल्स इंटर कॉलेज तथा कौशल्या कन्या इंटर कॉलेज की टीमों ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस प्रतियोगिता के विजेता टीम 27 अगस्त को मंडलीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में खेलेगी।
कौशल्या कन्या इंटर कॉलेज ने 20-12 से जीत दर्ज कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया
शनिवार को मंडलीय क्रीड़ा सचिव वंश बहादुर प्रवक्ता जीजी हिंदू इंटर कॉलेज ने कौशल्या इंटर कॉलेज में बास्केटबॉल प्रतियोगिता आरंभ कराई।इससे पहले छात्राओं ने स्वागत गीत और रुक्मिणी–सत्यभामा संवाद की आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता के दौरान फाइनल मुकाबला कौशल्या कन्या इंटर कॉलेज और बिनातुल कुरैश गर्ल्स इंटर कॉलेज के बीच खेला गया। रोमांचक मैच में कौशल्या कन्या इंटर कॉलेज ने 20-12 से जीत दर्ज कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। इस मैच में सर्वाधिक अंक अर्जित कर छात्रा वर्षा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गई। वक्ताओं ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक मजबूती प्रदान करते हैं बल्कि अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सहयोग की भावना भी विकसित करते हैं।
चयनित टीम आगामी 27 अगस्त को मुरादाबाद में होने वाली मंडलीय प्रतियोगिता में भाग लेगी
मंडलीय क्रीड़ा सचिव वंश बहादुर ने बताया कि जनपद स्तरीय चयनित टीम आगामी 27 अगस्त को मुरादाबाद में होने वाली मंडलीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। प्रतियोगिता के सफल संचालन में खेल प्रभारी कल्पना का विशेष योगदान रहा। वहीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में डॉ. नेहा त्रिपाठी, वंदना त्यागी, गरिमा कौशिक, दीपशिखा एवं फिरदौस जमा का सहयोग उल्लेखनीय रहा। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि मोहम्मद आफताब आलम ( प्रवक्ता, हैबिट मुस्लिम इंटर कॉलेज ) एवं मो. सैयद आसिफ हसन (खेल प्रभारी, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय) उपस्थित रहे। कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. मधुबाला त्यागी ने सभी अतिथियों का स्वागत कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
यह भी पढ़ें:सिक्योरिटी के संचालक से लाखों रुपये की ठगी
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में एक प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ कर पकड़ पुलिस को सौंपा l
यह भी पढ़ें: चुनावी रंजिश के चलते युवक पर जानलेवा हमला