/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/judo-2025-08-21-22-30-16.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता हैबिट मुस्लिम इंटर कॉलेज में जनपदीय विद्यालय बालक एवं बालिका वर्ग की जूडो प्रतियोगिता में बच्चों विजेता बच्चों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों में हार-जीत से ऊपर उठकर खेल भावना का परिचय देना ही असली सफलता है।
अंडर-14 लड़के भार वर्ग
एसडीएम स्कूल 30 किग्रा ऐशप्रीत,35 किग्रा श्रेष्ठ प्रताप सिंह पहले स्थान पर रहे।दूसरे स्थान पर पारकर इंटर कॉलेज के उदित कुमार सिंह और तीसरे स्थान पर ए के वी स्कूल प्रत्यांश वार्ष्णेय कुमार सिंह रहे । वहीं 40 किग्रा में पहले स्थान ए के वी स्कूल के अभय चौहान,दूसरे स्थान पर जे आर एस लालू वाला इंटर कॉलेज के मोहम्मद अदनान रहे। 50 किलोग्राम भार में हैबिट मुस्लिम इंटर कॉलेज के अरब और 50 प्लस भार में पहले स्थान पर मोहम्मद राहिल रहे।
अंडर 17 बालक वर्ग
पहले स्थान पर एस डीम इंटर कॉलेज के मनजीत सिंह और 50 किलोग्राम में पहले स्थान पर जीआईसी सिहाल के नकुल रहे। 55 किलोग्राम में ए के वी इंटर कॉलेज के दशक चौहान पहले स्थान रहे।60 किलोग्राम भार में एसडीएम इंटर कॉलेज आदित्य प्रताप सिंह पहले स्थान रहे। 66 किग्रा भार एसएस इंटर कॉलेज के आयुष पहले स्थान पर रहे। ए केवी इंटर कॉलेज के यश कुमार 78 किग्रा में पहले स्थान पर रहे
अंडर 19 में
40 किग्रा में पहले स्थान पर एसडीएम इंटर कॉलेज अभिषेक रहे। 50 किलोग्राम भार चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के निशचल राय पहले स्था रहे।
विशिष्ट अतिथि ने विजेता बच्चों की हौसला अफजाई
गुरुवार हैबिट मुस्लिम इंटर कॉलेज में प्रतियोगिता के सम्मान पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंध समिति के खजांची शाकिर अली ने विजेता बच्चों की हौसला अफजाई की। विद्यालय के प्रधानाचार्य नोमान जलील ने सभी अतिथियों, निर्णायकों, शिक्षकों एवं खेल अधिकारियों का कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।प्रतियोगिता की संयोजक प्रभा देवी आदर्श कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या शशि आर्या रहीं। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विद्यार्थी खेलों में अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन देने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में चयनकर्ता मेहंदी हसन, महेश सैनी,भास्कर राघव तथा बालिका वर्ग में नीति पाल, शिवि गुप्ता और उर्वशी गुप्ता रही। निर्णायक मंडल में महेश चंद्र सैनी,शिवि गुप्ता और संजीव कुमार चौधरी शामिल थे। प्रतियोगिता में मंडलीय क्रीड़ा सचिव वंश बहादुर,वीर सिंह,राजपाल और वीरेंद्र ने सक्रिय भूमिका निभाई। मंच संचालन का दायित्व मसरूर हसन ने निभाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आफताब आलम,रियाजुल इस्लाम,मोहम्मद अथर खान,सैयद अफजाल अली,आकिल हुसैन और जावेद शफीक सहित अन्य लोगों का विशेष योगदान रहा।
यह भी पढ़ें: कुंदरकी में दबंगों का हंगामा, घर में घुसकर हमला और फायरिंग
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में महिला से जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी: एसएसपी के आदेश पर तीन के खिलाफ नामजद एफआईआर
यह भी पढ़ें:सोशल मीडिया पर देवी-देवताओं पर विवादित टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार