/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/hnhggggg-2025-07-02-18-11-04.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी अनुज सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने मुरादाबाद-हरिद्वार कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न स्थलों पर व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
कांवड़ मार्ग पर कहीं भी ढीले तार नहीं होने चाहिए
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/image-2025-07-02-18-07-16.jpeg)
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और एसएसपी ने हरतला, सेरुआ चौराहा, अगवानपुर, कैंच की पुलिया, छजलैट और कांठ जैसे प्रमुख पड़ावों पर पहुंचकर साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, पेड़ों की छंटाई और यातायात प्रबंधन की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि चिन्हित स्थानों पर पाई गई खामियों को शीघ्रता से दूर किया जाए। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि कांवड़ मार्ग पर कहीं भी ढीले तार नहीं होने चाहिए। खुले ट्रांसफार्मरों को बैरिकेटिंग कर ढंका जाए और विद्युत पोलों को एक निश्चित ऊंचाई तक पॉलीथिन से कवर किया जाए, ताकि करंट लगने जैसी घटनाओं की संभावना खत्म हो।
जलभराव से बचाव के निर्देश
उन्होंने कहा कि कांवड़ मार्ग पर जलभराव की समस्या बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। इसके लिए समय रहते नालियों और नालों की सफाई कराई जाए। अगवानपुर में नाले की सफाई और छजलैट चौराहे पर प्रकाश व्यवस्था सुधारने के निर्देश भी मौके पर दिए गए।
विद्यालय का औचक निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान अधिकारीगण विकासखंड छजलैट के ग्राम शेरपुर रुस्तमपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय भी पहुंचे। यहां डीएम ने बच्चों से पढ़ाई के विषय में जानकारी ली और स्कूल परिसर की व्यवस्था देखी। कमियों को चिन्हित कर तत्काल सुधार के निर्देश संबंधित सचिव एवं ग्राम प्रधान को दिए गए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम कांठ संत दास पंवार समेत कई अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए और इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से गंभीरता से काम करें।
यह भी पढ़ें:ऑपरेशन लंगड़ा पुलिस की गोली से लुटेरा घायल लूट से पहले पकड़े गए आरोपी
यह भी पढ़ें:गर्भवती महिला से मारपीट, जेठानी और बच्चों पर एफआईआर
यह भी पढ़ें:रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने टेम्पो को मारी टक्कर, दंपति की मौत, मासूम बाल-बाल बचा
यह भी पढ़ें:आईटीआई चयनित अभ्यर्थियों की 8 जुलाई तक प्रवेश लेने की अंतिम तिथि