/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/dm-2025-09-01-21-36-14.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता जिलाधिकारी श्री अनुज सिंह ने मुख्यमंत्री युवा योजना की प्रगति को लेकर विभिन्न बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक के दौरान संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री योगेश कुमार ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत विभिन्न बैंकों को 3377 आवेदन पत्र भेजे गए थे जिसके सापेक्ष अब तक कुल 759 लाभार्थियों को ही ऋण उपलब्ध कराया गया है।
सभी बैंक प्रतिदिन 5 से 6 ऋण आवेदन स्वीकृत करके वितरण करें
उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में योजना के अंतर्गत मात्र दो माह में बैंकों द्वारा 665 आवेदन पत्रों का निस्तारण हुआ था जिसके सापेक्ष वर्ष 2025-26 में 5 माह से अधिक समय व्यतीत हो जाने के बावजूद भी अब तक तुलनात्मक रूप प्रगति में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। आवेदन पत्रों की स्वीकृति एवं ऋण वितरण में बैंकों की प्रगति अत्यंत धीमी है।
जिलाधिकारी ने इस संबंध में सभी बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं बैठक में मौजूद बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन 5 से 6 ऋण आवेदन स्वीकृत करके वितरण करें। जिन बैंकों में अत्यधिक संख्या में आवेदन निरस्त किए गए हैं, वे निरस्त आवेदन पत्र के संबंध में स्पष्ट कारणों का उल्लेख करते हुए सूची उद्योग विभाग को उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि योजना के अंतर्गत प्रगति को लेकर साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी तथा लंबित प्रकरणों और निरस्त किए गए आवेदन पत्रों की स्थिति की नियमित तौर पर मॉनिटरिंग करने के संबंध में भी उन्होंने संयुक्त आयुक्त उद्योग को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म: आरोपी ट्यूशन टीचर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में 95,712 अभ्यर्थी, पेट परीक्षा देंगे; डीएम ने रेलवे डीआरएम को ट्रेन की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में दीपोत्सव कार्यक्रम में इस बार 1000 ड्रोन के जरिए आसमान को रोशनी से सजाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने किसानो को गन्ने की फसल को बीमारी से बचाने के सुझाव दिए