Advertisment

Moradabad: जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Moradabad: जिलाधिकारी अनुज सिंह ने मुरादाबाद शहर स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुलाब चंद्र भी मौजूद रहे।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

अनुज सिंह ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने मुरादाबाद शहर स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुलाब चंद्र भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया जाना अनिवार्य

वाईवीएन
अनुज सिंह ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया Photograph: (Moradabad)

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों और सुरक्षा से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को संतोषजनक बताया और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया जाना अनिवार्य है, जिसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाती है, जिससे पारदर्शिता बनी रहे। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में सड़क हादसे में पीएसी हेड कांस्टेबल की मौत, राजकीय सम्मान के साथ दी गई श्रद्धांजलि

यह भी पढ़ें:लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया मुरादाबाद में 15 करोड़ की संविधान साहित्य वाटिका का लोकार्पण

यह भी पढ़ें:बच्चों के विवाद में युवक को पीटा, गंभीर रूप से घायल

Advertisment

यह भी पढ़ें:फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगों ने की एसपी के नाम पर वसूली की कोशिश

Advertisment
Advertisment