Advertisment

Moradabad: जल जीवन मिशन, ग्रामीण के अंतर्गत निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं की प्रगति को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा।

Moradabad: एनकेजी प्राइमस की खराब प्रगति पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी, कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश। ग्राम पंचायतों में रोड रेस्टोरेशन की स्थिति की होगी मॉनिटरिंग, डीपीआरओ को रिपोर्ट तैयार कराने के निर्देश।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

अनुज सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद में जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन (ग्रामीण) फेज 2 और फेज 3 के अंतर्गत जिले  में निर्माणाधीन परियोजनाओं की भौतिक प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

जिलाधिकारी बोलेजल जीवन मिशन के काम में तेजी लाएं 

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल जीवन मिशन (ग्रामीण)  फराहीम अहमद को निर्देशित किया, कि वे कार्यदाई संस्थाओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य जा रहे रोड रेस्टोरेशन कार्य की तकनीकी जांच अपने विभागीय अवर अभियंताओं के माध्यम से कराएं। पाइप लाइन बिछाने के दौरान तोड़ी गई सड़कों को शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार दुरुस्त कराने की प्रक्रिया में तेजी लाने और जहां रोड रेस्टोरेशन हो चुका है परंतु बारिश के दौरान सड़क धंसने की या अन्य शिकायतें आ रही हैं उन्हें भी त्वरित रूप से संज्ञान लेकर दुरुस्त कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि डीपीआरओ ऐसे सभी ग्राम पंचायतों के रोड रेस्टोरेशन की फोटो प्राप्त करके रिपोर्ट तैयार कराएंगे जहां पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है।

जिलाधिकारी ने नाराज़गी जाहिर करते हुए इन दोनों कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सख्त निर्देश दिए

जिलाधिकारी ने रोड रेस्टोरेशन की स्थिति के साथ ही निर्माणाधीन ओवरहेड टैंक, पाइप लाइन बिछाने और वर्तमान में सुचारु रूप से संचालित परियोजनाओं की स्थिति के बारे में विस्तृत समीक्षा की।
जनपद में जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत एनकेजी प्राइमस और एलसी इंफ्रा कार्यदाई संस्थाएं नामित हैं।
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान नाराज़गी जाहिर करते हुए इन दोनों कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सख्त निर्देश दिए कि वे मैनपॉवर बढ़ाएं और कार्य में तेजी लाएं।

Advertisment

एक माह के भीतर प्रगति लाते हुए कम से कम 160 परियोजनाओं को संचालित करा दिया जाएगा 

जिले  में हर घर जल योजना के अंतर्गत कार्यवाही संस्था एनकेजी प्राइमस को 393 तथा एलसी इंफ्रा को 210 परियोजनाओं पर कार्य कराने की जिम्मेदारी दी गई है।
एलसी इंफ्रा के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि 210 परियोजनाओं के सापेक्ष 142 पेयजल परियोजनाओं में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा रही है तथा आगामी एक माह के भीतर प्रगति लाते हुए कम से कम 160 परियोजनाओं को संचालित करा दिया जाएगा। 

एनकेजी प्राइमस संस्था की खराब प्रगति को लेकर भड़के डीएम 

एनकेजी प्राइमस संस्था की खराब प्रगति को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यदि परियोजनाओं को प्रभावी बनाने में तेजी नहीं लाई गई तो अनुबंध निरस्त करने के लिए शासन को पत्र प्रेषित कर दिया जाएगा। कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि 393 पेयजल परियोजनाओं के सापेक्ष 85 पेयजल परियोजनाओं में पेयजल आपूर्ति कराई जा रही है तथा आगामी एक माह में 150 परियोजनाओं में पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि दोनों कार्यदाई संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर ऐसी परियोजनाओं को तत्काल शुरू कराने पर जोर दें जो कार्य समाप्ति के अंतिम चरण में हैं।
इस अवसर पर कार्यदाई संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ ही जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के अवर अभियंता एवं अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में व्यवसायी पर हमला, दो भाइयों पर मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में पति को सड़क पर पकड़कर पत्नी ने की पिटाई: एक एक कर कई थप्पड़ जड़े, VIDEO वायरल...

यह भी पढ़ें:गागन नदी का पुराना पुल 15 सितंबर से होगा ध्वस्त, पुलिस के सामने यातायात चुनौती

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में शनिवार को दबंगों ने एक युवक के घर पर की फायरिंग

Advertisment
Advertisment
Advertisment