Advertisment

Moradabad news: जिलाधिकारी ने गन्ना खरीद, सड़क सुरक्षा और भुगतान की समीक्षा की

Moradabad news: जिलाधिकारी ने चीनी मिल बिलारी को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर पेराई सत्र 2024-25 का अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान कृषकों को किया जाए

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  जिलाधिकारी  अनुज सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जनपद-मुरादाबाद एवं बाह्य जनपदों की चीनी मिलों के यूनिट हेड/अध्यासियों, जिला गन्ना अधिकारी, मुरादाबाद एवं सहायक चीनी आयुक्त के साथ सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था, निर्बाध गन्ना खरीद तथा पेराई सत्र 2024-25 के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की।

गन्ना क्रय केन्द्र पर प्रातः 08 बजे से सायं 05 बजे तक गन्ना खरीद की जाए 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि चीनी मिलों द्वारा प्रतिदिन प्रत्येक गन्ना क्रय केन्द्र पर प्रातः 08 बजे से सायं 05 बजे तक गन्ना खरीद की जाए और क्रय केन्द्रों पर तौल लिपिक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। घटतौली की शिकायतों के निराकरण हेतु क्रय केन्द्रों पर मानक अनुरूप 05 कुन्तल के बाट रखे जाएं और प्रतिदिन गन्ना क्रय केन्द्र से गन्ना उठान किया जाए।

डीएम ने चीनी मिल बिलारी को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर पेराई सत्र 2024-25 का अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान कृषकों को किया जाए

Advertisment
गन्ना ढुलाई वाहनों को ओवरहाईट न किया जाए तथा प्रत्येक वाहन में रिफ्लेक्टर युक्त लाल रंग का कपड़ा अनिवार्य रूप से लगाया जाए। सर्दी के मौसम में बचाव हेतु गन्ना कृषकों के लिए अलाव, किसान विश्राम शेड और शौचालय की व्यवस्था की जाए।
जिलाधिकारी ने चीनी मिल बिलारी को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर पेराई सत्र 2024-25 का अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान कृषकों को किया जाए। अन्य चीनी मिलों को भी पेराई सत्र 2025-26 का गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला गन्ना अधिकारी राम किशन, सहायक चीनी आयुक्त सालोक पटेल, चीनी मिल अगवानपुर, बिलारी, बेलवाड़ा, रानीनांगल एवं बाह्य जनपदों की चीनी मिल असमौली, स्योहारा एवं मिलक नरायनपुर के महाप्रबंधक (गन्ना) उपस्थित रहे।
Advertisment

यह भी पढ़ें: अवैध वसूली करने वाले एक सक्रिय गिरोह का खुलासा, गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार कंटेनर ने ली एक की जान, दूसरा जिंदगी और मौत से जूझ रहा

यह भी पढ़ें: सपा विधायक ने हीरोपंती में हवा में उड़ाए यातायात नियम, बगैर हेलमेट बाइक पर हाथ हिलाते हुए निकले

यह भी पढ़ें: एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाले अपराधियों को ढेर करने वाली मुठभेड़ के बाद एसएसपी का भव्य सम्मान समारोह

Advertisment
Advertisment