Advertisment

Moradabad: जल जीवन मिशन की धीमी रफ्तार पर मंडलायुक्त सख्त, अमरोहा-सम्भल-बिजनौर के अभियंता दंडित, श्रम उपायुक्त पर गिरी गाज

 Moradabad: मंडल में जल जीवन मिशन के कार्यों की धीमी रफ्तार और गुणवत्ता पर मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह ने नाराज़गी जताई है। निरीक्षण के दौरान अमरोहा सम्भल और बिजनौर जनपदों में टंकी निर्माण पाइपलाइन बिछाने और सड़क पुनर्स्थापन में गंभीर कमियां सामने आई।

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: आञ्जनेय कुमार सिंह (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मंडल में जल जीवन मिशन के कार्यों की धीमी रफ्तार और गुणवत्ता पर मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह ने नाराज़गी जताई है। निरीक्षण के दौरान अमरोहा, सम्भल और बिजनौर जनपदों में टंकी निर्माण, पाइपलाइन बिछाने और सड़क पुनर्स्थापन में गंभीर कमियां सामने आने पर तीनों जनपदों के अधिशासी अभियंताओं को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की गई है।

रामपाल भगत के खिलाफ भी शासन को कार्यवाही का प्रस्ताव

मंडलायुक्त ने स्पष्ट कहा कि पेयजल आपूर्ति जैसी मूलभूत योजनाओं में किसी भी प्रकार की ढिलाई क्षम्य नहीं है। आमजन से लगातार मिल रही शिकायतों के बावजूद अधिकारियों द्वारा निस्तारण में उदासीन रवैया अपनाया गया, जिससे शासन की प्राथमिकता प्रभावित हो रही है। यही नहीं जनशिकायतों के समाधान में लापरवाही और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर मंडलायुक्त ने उपायुक्त श्रम रोजगार रामपाल भगत के खिलाफ भी शासन को कार्यवाही का प्रस्ताव भेज दिया है।

बैठक में मंडलायुक्त ने अधिकारियों को चेताया कि पदीय दायित्वों की अनदेखी पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई तय है। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना हर अधिकारी की जिम्मेदारी है, और इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पड़ोसी पर अश्लील हरकतों और धमकी का आरोप:  खुद को बताता है ब्लॉक मूंढापांडे का वीडीओ

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में साइबर ठगों का कारनामा: युवक के क्रेडिट कार्ड से उड़े 1.09 लाख रुपये

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में मोहब्बत की दास्तां चढ़ी दहेज की भेंट : शादी के 15 दिन बाद ही पति ने दिया तीन तलाक, दहेज और मारपीट का आरोप

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बहन को बचाने आए साले पर जीजा का हमला: चाकू लगने से युवक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

Advertisment
Advertisment