/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/aad-2025-08-27-22-37-38.jpg)
एंटी रेबीज सीरम के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मंडल स्तरीय एंटी रेबीज सीरम से संबंधित कार्यशाला का आयोजन अपर निदेशक मुरादाबाद मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
एंटी रेबीज सीरम के उपयोग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई
मुरादाबाद में आयोजित कार्यशाला में महानिदेशालय से आए नोडल अधिकारी / संयुक्त निदेशक एंटी रेबीज कार्यक्रम डॉ. पंकज सक्सेना द्वारा मंडल के सभी जनपदों के जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी एवं फार्मासिस्टों को एंटी रेबीज सीरम के उपयोग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
उन्होंने कहा कि जन जागरूकता पर ज़ोर दिया जाए। रैबीज से बचाव हेतु कुत्ते के काटने के तुरंत बाद घाव की धुलाई, एंटी रेबीज़ वैक्सीन और कैटिगरी 3 बाइट में एंटी रेबीज सीरम लगाने की प्रक्रिया पर चर्चा की गई।
सभी जनपदों के जनपद स्तरीय चिकित्सालय में एंटी रेबीज सीरम पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
स्वास्थ्यकर्मियों को एंटी रेबीज़ सीरम के वैज्ञानिक एवं सुरक्षित प्रयोग पर प्रशिक्षण देने का भी निर्णय लिया गया।
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर आपूर्ति श्रृंखला व आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई हेतु जिला स्तर पर निगरानी समितियां बनाने का सुझाव दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि यदि समय पर वैक्सीन लगवा दी जाए तो रेबीज़ पूरी तरह से रोकी जा सकने वाली बीमारी है।
किसी भी मरीज को बिना वैक्सीन लगाए वापस न किया जाए
बैठक का उद्देश्य मंडल स्तर पर रेबीज़ रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा करना और भविष्य में आने वाली चुनौतियों का समाधान ढूँढना रहा। डॉ. रितु कतयाल अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मुरादाबाद ने सभी एंटी रेबीज क्लीनिक पर एंटी रेबीज वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि किसी भी मरीज को बिना वैक्सीन लगाए वापस न किया जाए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह ने जनपद में कार्यक्रम की गुणवत्ता और बेहतर संचालन हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ. नवीन रस्तोगी द्वारा सभी जनपदों की माह जुलाई की रिपोर्ट की समीक्षा की गई।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में व्यवसायी पर हमला, दो भाइयों पर मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में पति को सड़क पर पकड़कर पत्नी ने की पिटाई: एक एक कर कई थप्पड़ जड़े, VIDEO वायरल...
यह भी पढ़ें:गागन नदी का पुराना पुल 15 सितंबर से होगा ध्वस्त, पुलिस के सामने यातायात चुनौती
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में शनिवार को दबंगों ने एक युवक के घर पर की फायरिंग