Advertisment

Moradabad News: डीएम अनुज सिंह ने किसानों के साथ काटी धान की फसल

Moradabad News: मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज सिंह ने शुक्रवार को डिडौरी गांव में क्रॉप कटिंग के निरीक्षण के दौरान हाथ में दरांती लेकर किसान के साथ धान काटने का अनोखा तरीका अपनाया

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज सिंह ने शुक्रवार को डिडौरी गांव में क्रॉप कटिंग के निरीक्षण के दौरान हाथ में दरांती लेकर किसान के साथ धान काटने का अनोखा तरीका अपनाया। इस दौरान ग्रामीण भी मौके पर जुट गए और डीएम से अपनी फरियाद लेकर पहुंचे।

डीएम ने खेत में खड़े होकर ही एक-एक करके गांव के लोगों की शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए

डीएम ने खेत में खड़े होकर ही एक-एक करके गांव के लोगों की शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए। ज्यादातर शिकायतें प्राधिकरण से संबंधित थीं। इस पर डीएम ने खेत से ही एमडीए वीसी को फोन मिलाकर किसानों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

डीएम अनुज सिंह क्रॉप कटिंग फसल बीमा योजना के तहत फसल को हुए नुकसान का आंकलन करने की प्रक्रिया के तहत डिडौरी गांव पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने हाथ में दरांती लेकर एक किसान के साथ उसके खेत में बैठकर फसल की कटाई की।

Advertisment

ग्रामीणों को जैसे ही पता चला कि डीएम गांव में आए हैं और खेत पर किसान के साथ धान कटाई करने बैठ गए हैं, तो ग्रामीणों की भीड़ मौके पर लग गई। डीएम ने ग्रामीणों से हालचाल पूछा और उनकी शिकायतों के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें: शादी के पांच दिन बाद लटका मिला युवक का शव , मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें: डेढ़ लाख दीपों से जगमगाया रामलीला ग्राउंड: मुरादाबाद में दीपोत्सव

यह भी पढ़ें: खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: 3766 लीटर सरसों का तेल जब्त

यह भी पढ़ें: आवारा सांड ने बुजुर्ग को उठा - उठाकर पटका; हालत गंभीर

Advertisment
Advertisment