/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/24/dm-moradabad-2025-10-24-17-26-39.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिले में चल रहे सर्वे कार्य की समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की कि वे सर्वे टीम को नि:संकोच होकर सही जानकारी दें, क्योंकि यह जानकारी पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि टीम के प्रत्येक व्यक्ति के पास विभागीय आई-कार्ड अनिवार्य रूप से होना चाहिए
जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि आवधिक श्रम बाल सर्वेक्षण और असंगठित क्षेत्र वार्षिक सर्वेक्षण के लिए 04 टीमें जिले में सर्वे कार्य कर रही हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि टीम के प्रत्येक व्यक्ति के पास विभागीय आई-कार्ड अनिवार्य रूप से होना चाहिए। सर्वे का मुख्य उद्देश्य आवधिक श्रमबल और असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों की जिले की अर्थव्यवस्था में भागीदारी का आकलन करना है। इससे आमजन की जरूरतों के अनुरूप योजनाओं को बनाकर उनका क्रियान्वयन करके प्रदेश की अर्थव्यवस्था को तेजी से गति दी जा सकेगी।
सर्वेक्षण ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में रोजगार बेरोजगारी और श्रम बाल भागीदारी दरों पर डाटा प्रदान करता है
आवधिक श्रम बाल सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य देश में रोजगार और बेरोजगारी के प्रमुख संकेतकों का अनुमान लगाना है। यह सर्वेक्षण ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में रोजगार बेरोजगारी और श्रम बाल भागीदारी दरों पर डाटा प्रदान करता है। असंगठित क्षेत्र उद्योगों का वार्षिक सर्वेक्षण जिले के आर्थिक परिदृश्य को समझने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। इससे अर्थव्यवस्था की संरचना रोजगार और आर्थिक योगदान के बारे में जानकारी प्राप्त होती है।
यह भी पढ़ें: किशोरी की मौत: दुष्कर्म की आशंका में तीन गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: पुलिस की कार्रवाई: शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में 56 गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: भाजपा नेता के भतीजे की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में रामगंगा पुल पर दादी-पोती की दर्दनाक मौत
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us