/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/fvfyy-2025-07-28-12-41-03.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता गुलाबबाड़ी चुंगी के पास शराब की दुकान के बाहर हुई दोहरे हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी सारिक ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने शाहनवाज उर्फ बबलू और उसके साथी जुनैद की चाकू से गोदकर हत्या की थी। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए कहा कि वह लंबे समय से बदला लेने की फिराक में था।
15 दिनों से शाहनवाज के मुरादाबाद लौटने का इंतजार कर रहा था
सारिक ने बताया कि शाहनवाज की वजह से उसका छोटा-मोटा कारोबार बंद हो गया था और उसे भारी नुकसान उठाना पड़ा था। इसी वजह से वह उसे सबक सिखाना चाहता था। आरोपी ने कबूल किया कि वह पिछले 15 दिनों से शाहनवाज के मुरादाबाद लौटने का इंतजार कर रहा था। यहां तक कि उसने दिल्ली जाकर हत्या करने की भी योजना बना ली थी, अगर शाहनवाज नहीं आता। घटना के दिन जैसे ही शाहनवाज दिखाई दिया, सारिक ने अपने गुस्से और बदले की आग में दोनों युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है, वहीं इलाके में इस दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैली हुई है। पुलिस अन्य पहलुओं की भी पड़ताल कर रही है, ताकि मामले में और भी साजिशकर्ता हों तो उनकी भी गिरफ्तारी की जा सके।
यह भी पढ़ें:हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे बरेली के दो युवकों की मौत, एक गंभीर
यह भी पढ़ें:मकान बेचकर बच्चों को किया बेसहारा, गैर मर्दों से संबंधों का भी आरोप
यह भी पढ़ें:उत्तराखंड के हरिद्वार मंशादेवी में हुए दर्दनाक हादसे में मुरादाबाद जनपद के लोग भी घायल हुए