/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/sdfvfg-2025-09-20-15-38-54.png)
डॉ एसटी हसन (पूर्व सपा सांसद मुरादाबाद )
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के पूर्व सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्तों पर एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान मूल रूप से एक ही घर थे, लेकिन दुर्भाग्यवश बंटवारे के कारण हम अलग हो गए। डॉ. हसन ने कहा कि दोनों देशों की भाषा, संस्कृति, खानपान और रहन-सहन में कोई खास फर्क नहीं है, जो इस बात का प्रमाण है कि हम एक ही परिवार के सदस्य हैं।
साहित्य, संगीत, लोककला और भोजन जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों की जड़ों में समानता
पूर्व एसटी ने बताया कि दोनों देशों की गंगा-जमुनी तहजीब आज भी समान है। उन्होंने कहा कि विभाजन के बाद राजनीति और सीमाओं ने हमें अलग कर दिया, लेकिन हमारी सांस्कृतिक विरासत और साझी पहचान अभी भी जीवित है। साहित्य, संगीत, लोककला और भोजन जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों की जड़ों में समानता है।
दुनिया चाहे जितनी भी बदल जाए, सांस्कृतिक रिश्ते कभी नहीं टूट सकते
डॉ.एसटी हसन ने कहा कि जब कोई भारतीय पाकिस्तान जाता है, तो उसे वहां की गलियों, बाजारों और लोगों के व्यवहार में भारत की झलक दिखाई देती है। भाषा, त्योहार, रस्में और सामाजिक मूल्य लगभग एक जैसे हैं, जो एक अपनापन महसूस कराते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया चाहे जितनी भी बदल जाए, सांस्कृतिक रिश्ते कभी नहीं टूट सकते ।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश सरकार की पहल: विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के लिए आमजन से सुझाव आमंत्रित
यह भी पढ़ें: मालकिन के थप्पड़ ने नौकरानी को बना दिया चोर, 70 लाख के जेवरात और 40 हजार नकद उड़ाए
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में दिव्यांग के साथ मारपीट: तीन पर रिपोर्ट दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
यह भी पढ़ें: मजार पर पति ने दिया तीन तलाक, विवाहिता ने दर्ज कराया मुकदमा l