/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/yhyh-2025-08-08-12-58-59.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताप्रेम कहानी का सुखद अंत अलीशा के लिए सिर्फ छह महीने का ही रहा। विवाह के बाद ससुरालवालों ने मायके से दो लाख रुपये और घरेलू सामान लाने की मांग शुरू कर दी। मना करने पर उसे न सिर्फ अपमानित किया गया बल्कि मारपीट कर मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया गया।
विरोध करने पर अलीशा के साथ मारपीट गाली गलौज
अलीशा का आरोप है कि शादी से पहले पति ने भरोसा दिलाया था कि दहेज की कोई मांग नहीं होगी लेकिन समय बीतते ही सास ससुर और अन्य परिजनों ने नकद और सामान के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब उसने विरोध किया, तो उसे गालियां दी गईं और मारपीट कर घर से निकालने की धमकी दी गई।
पीड़िता ने अब पुलिस की शरण ली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है और ससुराल पक्ष से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें:फर्जी पत्र और कार से सर्किट हाउस में घुसने की कोशिश, अलर्ट सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ा
यह भी पढ़ें:सीएम योगी ने किया मुरादाबाद में लेजर शो और वेस्ट म्यूजियम का लोकार्पण
यह भी पढ़ें:आराम छोड़कर निरीक्षण पर निकले सीएम योगी, अचानक पहुंचे RTC
यह भी पढ़ें:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी महिलाओं को बड़ी सौगात, रक्षा बंधन से स्वतंत्रता दिवस तक फ्री बस यात्रा