Advertisment

Moradabad: बुध बाजार में यातायात सुधारने की मुहिम, नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई तेज

Moradabad: बुध बाजार इलाके में ट्रैफिक अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की।

author-image
shivi sharma
market edit

Photograph: (Moradabad)

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता बुध बाजार इलाके में ट्रैफिक अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर  नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर सुबह से ही टीम ने अभियान चलाया और एक के बाद एक दो दर्जन वाहनों के चालान किए। वहीं कुछ वाहन लावारिस हालत में मिले जिन्हें निगम की क्रेन से उठवाकर नगर निगम यार्ड भिजवाया गया।

लापरवाही बरतते हुए बाजार के अंदर ही वाहन खड़े कर देते हैं

बुध बाजार में अवैध रूप से खड़े वाहनों के चलते आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। जबकि नगर निगम ने पहले से ही इंपीरियल तिराहे के पास रैन बसेरा और रोडवेज बस स्टैंड के इंडियन ऑयल परिसर में वैध पार्किंग स्थल चिह्नित किए हैं। बावजूद इसके वाहन स्वामी लापरवाही बरतते हुए बाजार के अंदर ही वाहन खड़े कर देते हैं। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि चालान किए गए वाहनों को जुर्माना भरवाने के बाद ही छोड़ा गया है। लावारिस वाहनों को जब्त कर कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। निगम अधिकारियों ने दुकानदारों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थल का ही उपयोग करें, अन्यथा भविष्य में और अधिक सख्त कार्रवाई की जाएगी।

क्या कहा नगर आयुक्त ने

नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने कहा कि “बुध बाजार में बार-बार जाम की शिकायतें मिल रही थीं। कई बार चेतावनी के बावजूद लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। इसलिए अब सख्त कार्रवाई की जा रही है। पार्किंग व्यवस्था को लेकर नगर निगम ने पूरे इंतजाम कर रखे हैं, जनता का सहयोग अपेक्षित है।”

पुलिस का भी सहयोग

इस कार्रवाई में ट्रैफिक इंस्पेक्टर और नगर निगम के प्रवर्तन दल की टीम मौजूद रही। पूरे बाजार क्षेत्र में भ्रमण कर अवैध रूप से खड़े वाहनों को चिन्हित किया गया और तत्काल चालान की प्रक्रिया पूरी की गई।

Advertisment

यह भी पढ़ें:जामा मस्जिद सर्वे बवाल की मजिस्ट्रियल जांच फिर शुरू, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी गई जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: आशीष सिंह ताइक्वांडो की इंडिया टीम में शामिल होकर शहर का नाम किया रोशन, 23 जुलाई से मलेशिया में खेलेंगे

यह भी पढ़ें:अमरोहा में स्कूल वैन और पिकअप की भीषण टक्कर, मासूम बच्ची और टीचर की मौत 13 घायल

Advertisment

यह भी पढ़ें:पंद्रह साल पुरानी रंजिश में हमला, कोर्ट के फैसले से पहले किशोरी सहित पांच पर धारदार हथियारों से वार

Advertisment
Advertisment