Advertisment

Moradabad: शादी वाले घर के सामने खड़ा किया ट्रक, हुआ बवाल

Moradabad: बिलारी थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर निवासी संजीव सागर अपने बेटे सुमित की शादी का कार्यक्रम अपने घर कर रहे थे। तभी गांव में ही रहने वाले दूसरे समुदाय के युवक इलियास ने उनके घर के आगे ट्रक खड़ा कर दिया।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

फोटो बिलारी थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। बिलारी थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर निवासी संजीव सागर अपने बेटे सुमित की शादी का कार्यक्रम अपने घर कर रहे थे। तभी गांव में ही रहने वाले दूसरे समुदाय के युवक इलियास ने उनके घर के आगे ट्रक खड़ा कर दिया। घर में शादी का कार्यक्रम होने की वजह से संजीव सागर ने इस बात का विरोध किया तो युवक ने उनके घर आए मेहमान रोहन पुत्र सुभाष ग्राम असालतपुर के साथ मारपीट की तथा देख लेने की धमकी देते हुए ट्रक लेकर फरार हो गया। 

मामला दो समुदायों के बीच होने की वजह से गांव का माहौल संवेदनशील

पीड़ित संजीव ने तुरंत इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। मामला दो समुदायों के बीच होने की वजह से गांव का माहौल संवेदनशील हो गया है।

मीडियाकर्मियों से की अभद्रता

Advertisment

मामले की सूचना पाकर कवरेज करने के लिए पहुंचे मीडियाकर्मियों से आरोपी के परिजनों ने अभद्रता की। साथ ही अपने घर से निकाल दिया और कहा कि पुलिस हमारी जेब में रहती है। तुमसे जो हो कर लेना।फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें:Moradabad: चीफ इंजीनियर के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं माने जेई, E E का हो स्थानांतरण

यह भी पढ़ें:Moradabad: जमीन पर अपना हक जताकर मां बेटे के साथ मारपीट,कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार

moradabad news moradabad news in hindi latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar
Advertisment
Advertisment