/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/10/dxUTOdCztfUftRiRkfkL.jpg)
प्रेस वर्ता में बोलते मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह।
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।
ट्रेनों का निरंतर हो रहा संचालन
प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के चलते रेल विभाग को संगम स्टेशन बंद करना पड़ा है। इसके बंद होने से यात्रियों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो रही है, क्योंकि रेलवे की तरफ से कुल नौ स्टेशन बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें:पीएम मोदी के परीक्षा चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए मुरादाबाद के बच्चे
भारी भीड़ के चलते केवल संगम स्टेशन किया गया था बंद
सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में प्रेस वर्ता आयोजित की गई, प्रेस वर्ता में रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह ने कहा कि सोशल मिडिया पर लगातार अफवाहे फैल रही है कि प्रयागराज स्टेशन को बंद कर दिया गया है और यात्री फंस गए हैं, मगर माहकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए केवल संगम स्टेशन बंद किया गया है।उन्होंने कहा कि महाकुंभ को लेकर करीब नौ स्टेशन बनाए गए हैं,जिसमें से केवल संगम स्टेशन को बंद किया है,बाकि सभी स्टेशन पर रेल का संचालन हो रहा है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद की कारीगिरी से फ्रैंकफर्ट में बढ़ी चमक, निर्यातकों को चार सौ करोड़ के कारोबार की उम्मीद
हर रोज चल रही 330 गाड़ियां
रेल प्रबंधक ने कहा कि संगम स्टेशन सिर्फ मुख्य स्नान पर होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए बंद किया गया है,मगर कुछ लोग सोशल मीडिया पर गलत मैसेज भेज कर लोगों में अशांति फैलाने का काम कर रहे हैं। ऐसी अफवाहों पर ध्यान ना दें। प्रयागराज में सभी गाड़ियां पहुंच रही है। इसके साथ ही रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कल भी टोटल 330 गाड़ियां चलाई है । इसमें से 136 रेगुलर और 194 स्पेशल ट्रेन चल रही है। फिलहाल यात्री संयम बनाए रखें।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में ठेकेदार और राज मिस्त्री ने कर दी दरोगा की हत्या