Advertisment

मुरादाबाद की कारीगिरी से फ्रैंकफर्ट में बढ़ी चमक, निर्यातकों को चार सौ करोड़ के कारोबार की उम्मीद

मुरादाबाद की कारीगिरी एंबियांटे फेयर में अपनी चमक बिखेर रही है, जिससे निर्यातकों की झोली में 300 से 400 करोड़ तक के आर्डर गिरने की उम्मीद है। इससे निर्यातकों के चेहरे भी खिल उठे हैं। 

author-image
Anupam Singh
pital k product 1

पीतल के उत्पाद बनाते कारीगर।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

महानगर के उत्पाद फेयर में बिखेर रहे चमक

मुरादाबाद की कारीगिरी एंबियांटे फेयर में अपनी चमक बिखेर रही है, जिससे निर्यातकों की झोली में 300 से 400 करोड़ तक के आर्डर गिरने की उम्मीद है। इससे निर्यातकों के चेहरे भी खिल उठे हैं। 

यह भी पढ़ें:Moradabad: केस वापस नहीं लिया तो चेहर पर उड़ेल देंगे तेजाब

लकड़ी,कांच व अन्य उत्पादों की बड़ी मांग 

पीतल नगरी के बने उत्पाद विश्व में अपनी चमक बिखेर महानगर को खास पहचान दिलाते हैं। यही वजह है कि हर साल कारोड़ों का कारोबार होता है। मैसे फ्रैंकफर्ट एंबियांटे फेयर में शहर के करीब 130 निर्यातकों ने हिस्सा लिया है, जिसमें निर्यातकों को अच्छे खासे आर्डर मिल रहे हैं। इस बार फेयर में सबसे अधिक डिमांड लकड़ी,कांच,एल्यूमिनियम और मार्बल के बने उत्पाद की है, जिस वजह से 400 करोड़ तक का कारोबार होने की उम्मीद है।  

यह भी पढ़ें:Moradabad: एडीएम सिटी की कोर्ट से किरायेदारी और फूड सेफ्टी के केस की 10 फाइलें लापता

निर्यातकों को अच्छे आर्डर की जागी आस

यंग एंटरप्रेन्योर सोसाइटी (यस) के कार्यकारी निदेशक रोहित ढल ने बताया कि फेयर सात से 11 फरवरी तक चलेगा। इसमें महानगर के 130 निर्यातकों ने हिस्सा लिया। इस बार सबसे अधिक जानकारी मिडल ईस्ट के खरीदारों से आ रही है। जबकि हर साल की अपेक्षा यूरोप के खरीदारों की मांग कम है। उन्होंने कहा कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार खरीदार सबसे अधिक लकड़ी,कांच,एल्यूमिनियम और मार्बल के उत्पाद की जानकारियां ले रहे हैं,यही वजह है कि अच्छे आर्डर मिलने की उम्मीद है। हर साल की अपेक्षा 300 से 400 करोड़ तक के आर्डर महानगर के निर्यातकों की झोली में गिरने की उम्मीद है,जबकि पिछले साल कम आर्डर मिले थे। 

Advertisment

यह भी पढ़ें:आज से दिल्ली और मेरठ रूट की बसों का मुरादाबाद डिपो तक आना शुरू

Advertisment
Advertisment