/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/ujuj-2025-07-14-14-38-40.jpg)
थाना छजलैट Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताथाना छजलैट क्षेत्र के ग्राम सीमला, मूंडाखेड़ी, मधी, फोल्डा पट्टी व इस्माइलपुर सहित आसपास के गांवों में बीते तीन रात्रियों से ड्रोन कैमरे उड़ते देखे जाने की घटनाओं ने ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। गांवों के लोगों ने इन उड़ानों को लेकर चोरी की आशंका जताई है और सुरक्षा की दृष्टि से रात्रि जागरण शुरू कर दिया है। अभी तक किसी प्रकार की चोरी की घटना सामने नहीं आई है, परंतु ग्रामीणों में भय व्याप्त है।
संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की
डरे-सहमे ग्रामीण अब रात को सोने के बजाय जाग कर पहरा दे रहे हैं। हर गुजरती रात के साथ शंका और भय बढ़ता जा रहा है। हालांकि अभी तक किसी गांव में चोरी की घटना नहीं हुई है, लेकिन लोगों का भरोसा डगमगाने लगा है। सीमला के प्रधान लाल सिंह और फोल्डा पट्टी के प्रधान असलम अली ने भी रात में ड्रोन उड़ने की बात कही है। एक ड्रोन की वीडियो भी वायरल हो रही है, जिसे एक ग्रामीण ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई है। क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस की टीम रात्रि गश्त बढ़ा रही है और ड्रोन उड़ाने वालों की तलाश के लिए रणनीति तैयार की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि असामाजिक तत्वों पर पैनी निगाह रखी जा रही है और रविवार को पुलिस टीम गांवों में विशेष गश्त करेगी। ग्रामीणों से भी सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है। फिलहाल ड्रोन की रहस्यमय उड़ानों ने गांव के माहौल को सतर्क और चौकस बना दिया है।
यह भी पढ़ें: ग्यारह हजार वोल्ट की लाइन गिरने से किसान के तीन पशुओं की मौत, गांव में हड़कंप
यह भी पढ़ें:युवती को घर में अकेला देख दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिफ्तार
यह भी पढ़ें:जोया टोल प्लाजा पर फास्टैग विवाद टोलकर्मियों ने चार युवकों को पीटा, कार मालिक का कंधा टूटा, 15 पर मुकदमा
यह भी पढ़ें: श्रवण के पहले सोमवार पर भोले के भक्तों ने किया जलाभिषेक, शिवालयों में उमड़ी भीड़