Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में दुबई कनेक्शन का खुलासा, साइबर ठगों के मददगार गिरफ्तार l

Moradabad: मुरादाबाद पुलिस ने एक बड़े साइबर ठगी मामले का पर्दाफाश किया है, जिसमें दुबई कनेक्शन का खुलासा हुआ है। पुलिस ने उत्तराखंड के जसपुर निवासी अमन और अदनान को गिरफ्तार किया है, जो साइबर ठगों के मददगार थे।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद पुलिस ने एक बड़े साइबर ठगी मामले का पर्दाफाश किया है, जिसमें दुबई कनेक्शन का खुलासा हुआ है। पुलिस ने उत्तराखंड के जसपुर निवासी अमन और अदनान को गिरफ्तार किया है, जो साइबर ठगों के मददगार थे।

एक कारोबारी से जियाना अरोड़ा नाम की महिला ने ट्रेडिंग कराने का झांसा देकर 1.64 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की थी

गलशहीद थाना इलाके के एक कारोबारी से जियाना अरोड़ा नाम की महिला ने ट्रेडिंग कराने का झांसा देकर 1.64 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की थी। महिला ने कारोबारी को अच्छा मुनाफा कराने का लालच देकर व्हाट्सएप पर लिंक भेज दिया और आईडी-पासवर्ड बनवा कर रुपये ट्रांसफर करा लिए थे। साइबर थाने की पुलिस ने सभी खातों की जांच पड़ताल की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अदनान ने बताया कि वह दुबई में आता-जाता है और वहां उसकी मुलाकात साइबर ठगों से हुई थी। दोनों आरोपियों ने कबूला कि उन्हें साइबर ठगों ने 20 प्रतिशत रुपये देने का लालच दिया गया था। एसपी क्राइम सुभाष चंद गंगवार ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

आरोपियों का दुबई कनेक्शन

अदनान ने पुलिस को बताया कि उसकी दुबई में साइबर ठगों से मुलाकात हुई थी, जिन्होंने उसे खाता उपलब्ध कराने के लिए कहा था। यह मामला अब अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध की ओर इशारा कर रहा है, जिसमें दुबई और अन्य देशों के ठग शामिल हो सकते हैं। मुरादाबाद पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है, जिसमें और भी आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है। इस मामले से यह भी पता चलता है कि साइबर ठगी के मामले अब कितने जटिल और अंतरराष्ट्रीय होते जा रहे हैं l 

Advertisment

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश सरकार की पहल: विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के लिए आमजन से सुझाव आमंत्रित

यह भी पढ़ें: मालकिन के थप्पड़ ने नौकरानी को बना दिया चोर, 70 लाख के जेवरात और 40 हजार नकद उड़ाए

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में दिव्यांग के साथ मारपीट: तीन पर रिपोर्ट दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

Advertisment

यह भी पढ़ें: मजार पर पति ने दिया तीन तलाक, विवाहिता ने दर्ज कराया मुकदमा l

Advertisment
Advertisment