/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/28/dw-2025-08-28-12-23-20.jpg)
डूडा अधिकारी की क्षतिग्रस्त कार में मिली लाश Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में डूडा कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। डूडा कर्मी की लाश उसी की कार में ड्राइविंग सीट पर पड़ी मिली है। कर्मचारी को सिर में गोली मारी गई थी। पुलिस को तड़के करीब 4 बजे इस घटना की सूचना मिली। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
डेडबॉडी उसके घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर खड़ी उसकी कार में पड़ी मिली है
नया मुरादाबाद में सेक्टर 10 में रहने वाला हर्षित ठाकुर (30 साल) पुत्र महेंद्र सिंह डूडा में संविदा पर कर्मचारी था। गुरुवार को तड़के करीब 4 बजे उसकी डेडबॉडी उसके घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर खड़ी उसकी कार में पड़ी मिली है।
SP सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि हर्षित की लाश उसकी कार में पड़ी मिली है। उसके सिर में गोली लगी है। हत्या की ये वारदात रात में 2 बजे से तड़के 4 बजे के बीच की है। रात में करीब 2 बजे हर्षित अपने दोस्त आकाश मिश्रा को उसके घर ड्रॉप करने के बाद अपने घर जा रहा था। तभी ये वारदात हुई है।
एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने लाश को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस CCTV कैमरों और अन्य माध्यमों से मामले की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में व्यवसायी पर हमला, दो भाइयों पर मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में पति को सड़क पर पकड़कर पत्नी ने की पिटाई: एक एक कर कई थप्पड़ जड़े, VIDEO वायरल...
यह भी पढ़ें:गागन नदी का पुराना पुल 15 सितंबर से होगा ध्वस्त, पुलिस के सामने यातायात चुनौती
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में शनिवार को दबंगों ने एक युवक के घर पर की फायरिंग