Advertisment

Moradabad: कांवड़ यात्रा के चलते मुरादाबाद-दिल्ली हाइवे पर चार पहिया वाहनों पर रोक

Moradabad: कांवड़ यात्रा के चलते मुरादाबाद-दिल्ली हाइवे पर यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने ऐलान किया है कि आज शाम 5 बजे से मुरादाबाद-दिल्ली हाइवे पर चार पहिया वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी जाएगी।

author-image
shivi sharma
mbd edit

Photograph: (Moradabad)

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता कांवड़ यात्रा के चलते मुरादाबाद-दिल्ली हाइवे पर यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने ऐलान किया है कि आज शाम 5 बजे से मुरादाबाद-दिल्ली हाइवे पर चार पहिया वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी जाएगी। यह रोक अगले आदेश तक लागू रहेगी।

यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।

प्रशासन का कहना है कि कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुचारु यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में कांवड़िए हाइवे पर पैदल चलते हैं, ऐसे में दुर्घटना की आशंका को देखते हुए यह निर्णय जरूरी माना गया।

ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले लेन को पूरी तरह से कांवड़ियों के लिए आरक्षित कर दिया गया है। वहीं, मुरादाबाद आने वाली लेन पर सीमित वाहनों को ही अनुमति दी गई है, जिनमें आपातकालीन सेवा वाहन, दूध, सब्जी, और आवश्यक वस्तुओं के छोटे वाहन शामिल हैं।

ये वाहन होंगे पूरी तरह प्रतिबंधित:

निजी चार पहिया वाहन

टैक्सी और कैब

निजी पिकअप वाहन

प्राइवेट बसें

ये वाहन चल सकेंगे विशेष परिस्थिति में:

एम्बुलेंस

अग्निशमन वाहन

पुलिस और प्रशासनिक वाहन

आवश्यक सेवाओं से जुड़े चार पहिया वाहन (सटीक पहचान पत्र/प्रमाण के साथ)

यातायात विभाग की अपील:

यात्रियों और वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे मुरादाबाद-दिल्ली हाइवे पर यात्रा करने से पूर्व ट्रैफिक अलर्ट की जानकारी अवश्य लें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। प्रशासन की ओर से कांवड़ मार्ग पर तैनात जवानों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें:जामा मस्जिद सर्वे बवाल की मजिस्ट्रियल जांच फिर शुरू, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी गई जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: आशीष सिंह ताइक्वांडो की इंडिया टीम में शामिल होकर शहर का नाम किया रोशन, 23 जुलाई से मलेशिया में खेलेंगे

यह भी पढ़ें:अमरोहा में स्कूल वैन और पिकअप की भीषण टक्कर, मासूम बच्ची और टीचर की मौत 13 घायल

Advertisment

यह भी पढ़ें:पंद्रह साल पुरानी रंजिश में हमला, कोर्ट के फैसले से पहले किशोरी सहित पांच पर धारदार हथियारों से वार

Advertisment
Advertisment