/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/jam-222-2025-09-01-15-31-50.jpg)
लंबा जाम Photograph: (mmoradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता तेज बारिश के बाद सोमवार को मुरादाबाद शहर की सड़कों पर यातायात पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। पीली कोठी से रेलवे स्टेशन तक करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। अचानक लगे इस जाम में सैकड़ों वाहन फंस गए, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया और कई गाड़ियां बीच रास्ते में खराब हो गईं
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/fghfgh-2025-09-01-15-32-31.jpg)
बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया और कई गाड़ियां बीच रास्ते में खराब हो गईं। इसका असर यह हुआ कि मुख्य मार्गों पर आवाजाही ठप हो गई। जाम में फंसे लोग घंटों तक परेशान होते रहे। स्कूल जाने वाले बच्चे और ऑफिस कर्मचारी समय पर नहीं पहुंच पाए।
पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने की कोशिशें कीं,
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बरसात में यही हालात बनते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला जा रहा। उधर, पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने की कोशिशें कीं, लेकिन खराब वाहनों और भारी भीड़ के चलते काफी देर बाद ही यातायात सामान्य हो सका।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म: आरोपी ट्यूशन टीचर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में 95,712 अभ्यर्थी, पेट परीक्षा देंगे; डीएम ने रेलवे डीआरएम को ट्रेन की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में दीपोत्सव कार्यक्रम में इस बार 1000 ड्रोन के जरिए आसमान को रोशनी से सजाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने किसानो को गन्ने की फसल को बीमारी से बचाने के सुझाव दिए