/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/jnj8-2025-08-11-14-15-15.jpg)
Photograph: कुंवर दानिश अली (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता कांग्रेस के पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली सोमवार को मुरादाबाद में आयोजित "जय हिंद यात्रा" में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की विदेश नीति पर सवाल खड़े किए और मिशन सिंदूर मामले पर अपनी राय दी। दानिश अली ने कहा कि सरकार की विदेश नीति देश के हितों के खिलाफ जा रही है और इससे देश की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच रहा है।
प्रशासन और बीजेपी की मिलीभगत बताया
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/image-2025-08-11-14-15-56.jpeg)
उन्होंने चुनाव आयोग पर भी कड़ी टिप्पणी की और कहा कि चुनाव आयोग अब बीजेपी का एजेंट बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग निष्पक्षता से काम नहीं कर रहा और बीजेपी के हित में फैसले ले रहा है। दानिश अली ने कहा कि चुनाव आयोग के इस रवैये से लोकतंत्र कमजोर हो रहा है। मुरादाबाद में कांग्रेस के जिला कार्यालय पर कब्जा करने की कोशिश को उन्होंने प्रशासन और बीजेपी की मिलीभगत बताया। उनका कहना था कि यह एक सुनियोजित साजिश है, जिससे कांग्रेस को कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे एकजुट रहें और लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखें।
दानिश अली ने कहा कि जनता को सचेत रहना होगा और ऐसे प्रयासों से सावधान रहना होगा, जो लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने की दिशा में हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: रामगंगा में 22 घंटे पेड़ से लटका रहा युवक, मौत के मुंह से लौटकर जीती जिंदगी
यह भी पढ़ें: गंगा नदी के उफान से गुन्नौर के दर्जन भर गांव बाढ़ की चपेट में
यह भी पढ़ें: हृदयपुर में गैस लाइन फटने से मचा हड़कंप, सप्लाई रोककर इंजीनियरों ने मौके पर हालात संभाले
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)