/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/18/gbgb-2025-08-18-20-07-38.jpg)
जिलाधिकारी अनुज सिंह moradabad
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताजिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में तहसील परिसर में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान आमजन की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए।
अधिकांश शिकायतें विद्युत आपूर्ति और बिलों से जुड़ी रहीं
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/18/image-2025-08-18-20-02-02.jpeg)
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए। संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल 32 शिकायतें दर्ज हुईं। इनमें से अधिकांश शिकायतें विद्युत आपूर्ति और बिलों से जुड़ी रहीं। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि वे उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान में संवेदनशीलता बरतें और अनावश्यक परेशानी न होने दें। वहीं अवैध कब्जे व आक्रमण के मामलों पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि अधिकारी मौके पर जाकर त्वरित कार्रवाई करें।
उन्होंने अधिकारियों से विभागीय योजनाओं को प्रत्येक पात्र तक पहुंचाने पर जोर दिया और राशन वितरण, स्वास्थ्य, कृषि व बिजली आपूर्ति से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में ढिलाई न बरतने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह, एसडीएम प्रीति सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म
यह भी पढ़ें:अमरोहा में तिगरी गंगा का जलस्तर हुआ कम
यह भी पढ़ें:मै पत्नी की कसम क्यों खाऊं, इस्तीफा ही दे दूंगा : सपा विधायक फहीम इरफान
यह भी पढ़ें:112 के हेड कांस्टेबल हनी ट्रैप गिरोह में शामिल होने के आरोप में हुआ गिरफ्तार