/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/ttyrtterreetgrtgrtgrgrgrtgr-2025-09-09-14-08-59.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद जिले में मौजूद लगभग 200 करोड़ की शत्रु संपत्तियों की ई नीलामी अब नए सर्किल रेट के आधार पर होगी। रविवार को शत्रु संपत्ति से जुड़ी अधिकारियों की टीम ई नीलामी से पहले मूंढापांडे ब्लाॅक के हाला नगला स्थित 1.7 हेक्टेयर जमीन का आकलन कर लखनऊ लौट गई। अब अन्य शत्रु संपत्तियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिले में 194 शत्रु संपत्तियां मौजूद हैं।
जमीन का सरकारी स्तर पर मूल्यांकन 1.22 करोड़ था लेकिन उनकी ई नीलामी साढ़े करोड़ में पिछले महीने की गई।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर जिले की टीमें 80 प्रतिशत संपत्तियों की जीओ टैगिंग कर चुकी हैं। इनमें बिलारी क्षेत्र की 18 अचल संपत्तियां शामिल हैं।लोक निर्माण विभाग और राजस्व विभाग की टीमों ने आकलन किया है कि अचल संपत्तियों की भूमि कृषि योग्य है। केंद्र सरकार के निर्देश पर अधिकारियों की टीम ने बिलारी के छह गाटों की जमीन की ई नीलामी की है। जमीन का सरकारी स्तर पर मूल्यांकन 1.22 करोड़ था लेकिन उनकी ई नीलामी साढ़े करोड़ में पिछले महीने की गई।
जिले की संपत्तियों का नए सिरे से मूल्यांकन करने में डेढ़ माह लग जाएंगे
एसडीएम विनय कुमार ने बताया कि नीलामी के बावजूद अभी शत्रु संपत्ति विभाग की अन्य जमीनों की देखरेख की जा रही है। जिले की संपत्तियों का नए सिरे से मूल्यांकन करने में डेढ़ माह लग जाएंगे। निर्माणाधीन यूनिवर्सिटी के नजदीक सैदपुर खादर में शत्रु संपत्ति विभाग की 200 बीघा से अधिक क्षेत्रफल की जमीन है। केंद्रीय गृह विभाग के उप सचिव राजेंद्र कुमार ने इस संपत्ति को दो तरफ तारों से घेरने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए थे। कुछ जमीनों पर कोर्ट में केस भी चल रहा है।
बुधबाजार की आठ दुकानों का सरकार किराया वसूल करती है लेकिन अन्य दुकानों की फाइल अभी लंबित है
शत्रु संपत्ति विभाग की बुध बाजार से लेकर रेलवे स्टेशन रोड पर 19 दुकानें हैं। इसके अलावा जीएमडी रोड स्थित कुटिया वाली गली में भी कुछ जमीनें हैं। बुधबाजार की आठ दुकानों का सरकार किराया वसूल करती है लेकिन अन्य दुकानों की फाइल अभी लंबित है। कांठ क्षेत्र में शत्रु संपत्ति विभाग की पांच संपत्तियां हैं। इनमें एक आवासीय भवन पृथ्वीगंज में 7400 वर्गफुट क्षेत्रफल का है, बाकी चार संपत्तियां कृषि योग्य हैं। पांचों संपत्तियों का आकलन नए सर्किल रेट के आधार पर किया जाएगा। ठाकुरद्वारा की संपत्तियों का आकलन भी नहीं किया गया है। कुछ जमीनों पर मुकदमे की सुनवाई चल रही हैं।
पश्चिमी यूपी के शत्रु संपत्ति अधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि शत्रु संपत्तियों की ई नीलामी की प्रक्रिया चल रही है। अब नए सर्किल रेट के आधार पर जमीनों का मूल्यांकन कर कार्रवाई की जाएगी। दुकानदार अब ईपीआईएस पोर्टल पर पंजीकरण कर अपना किराया जमा करेंगे। इस मामले में जिलों को शासनादेश भेजे गए हैं।
यह भी पढ़ें: क्षमावाणी पर्व पर जैन समाज ने मांगी क्षमा, धार्मिक कार्यक्रमों ने बांधा समा
यह भी पढ़ें: मां ने बच्चों को फ्रिज में रखा और सो गई; रोने की आवाज सुनकर दादी ने बाहर निकाला
यह भी पढ़ें: कुत्ते से टकराने से एक सड़क पर गिरी बाइक; महिला की मौत
यह भी पढ़ें: अगर आप मेरे ऊपर हमला करेंगे तो मैं बचाव में आपके ऊपर हमला करूंगा; शौकत अली पाशा