Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में पुलिस और प्रदूषण विभाग की सांठगांठ से ई-कचरा माफियाओं का खेल

Moradabad: शहर के कई घनी आबादी वाले इलाकों में खुलेआम ई-वेस्ट जलाया जा रहा है। ऐसा नहीं है कि प्रदूषण विभाग इससे बेखबर है। लगातार स्थानीय लोग प्रदूषण विभाग से इसकी शिकायत कर रहे हैं।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद के रिहायशी इलाकों में अवैध रूप से संचालित भट्टियों के खिलाफ तमाम तरह के प्रतिबंध होने के बाद भी शहर के कई घनी आबादी वाले इलाकों में खुलेआम ई-वेस्ट जलाया जा रहा है। ऐसा नहीं है कि प्रदूषण विभाग इससे बेखबर है। लगातार स्थानीय लोग प्रदूषण विभाग से इसकी शिकायत कर रहे हैं। लेकिन, परिणाम शून्य ही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ई- कचरा माफियाओं से पुलिस और प्रदूषण विभाग की अच्छी सांठगांठ है। उन्होंने आरोप लगाया है कि शिकायत करने के बाद प्रदूषण विभाग के लोग आते ज़रूर हैं। लेकिन, बंद कमरे में बातचीत होने के बाद बिना कार्रवाई किये ही चले जाते हैं। 

खुलेआम ई- वेस्ट जलाने के एवज में हर महीने पुलिस और प्रदूषण विभाग को मोटी रकम दी जाती है

थाना मुगलपुरा और कटघर के अलावा भोजपुर थाने की सीमा पर स्थित ताजपुर इन दिनों सुर्खियों में है। वजह है कि यहां शाम होते ही ई- वेस्ट जलाया जा रहा है। ताजपुर के कई इलाकों में शाम होने के बाद ई-

माफिया ई- कचरे को जलाकर जहरीला धुआं फैला रहे हैं। जो कि आम लोगों के स्वास्थ्य के लिए तो खतरनाक है ही बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी जानलेवा है। इससे निकलने वाले जहरीले रसायन भी सांस के मरीजों के लिए बेहद घातल  हैं। शनिवार रात करीब 9 बजे ताजपुर से एक राहगीर ने तीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए। बताया कि, ताजपुर के कई इलाकों में ई- वेस्ट जलाकर जहरीला धुआं परोसा जा रहा है। लोगों ने ई- कचरा माफियाओं के डर से कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए ऑफ रिकॉर्ड बताया कि, ई वेस्ट माफिया दबंग किस्म के हैं। इसके अलावा, स्थानीय पुलिस और प्रदूषण विभाग से भी अच्छी सांठगांठ है। खुलेआम ई- वेस्ट जलाने के एवज में हर महीने पुलिस और प्रदूषण विभाग को मोटी रकम दी जाती है। 

Advertisment

प्रदूषण विभाग ने ई-कचरा जलाने वाली 34 अवैध भट्ठियों को नोटिस जारी किया था

यही वजह है कि शिकायत के बावजूद ई- माफियाओं के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं होती। जबकि, ई- वेस्ट जलाकर वो आम लोगों को मौत के मुंह में धकेलने का काम कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन ई- वेस्ट माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करे जिससे कि माफिया भविष्य में आम लोगों की जिंदगी में ज़हरीला धुआं न घोलें।हालांकि, ऐसा नहीं है कि प्रदूषण विभाग ने कार्रवाई नहीं की हैं। कुछ दिन पहले ही प्रदूषण विभाग ने ई-कचरा जलाने वाली 34 अवैध भट्ठियों को नोटिस जारी किया था, और सभी भट्ठियों के संचालकों से वैध होने का अभिलेख मांगा था। 15 दिन के भीतर अभिलेख जमा करने की चेतावनी भी दी थी और उसके बाद कार्रवाई भी की।

यह भी पढ़ें:पुरानी रंजिश में जुलूस के दौरान पथराव और फायरिंग; पूरे दिन हुई झड़प

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में मोबाइल चोरी के आरोप में कारपेंटर की पीट - पीट कर हत्या

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बिल्डर की धोखाधड़ी: ग्रीन आर्किड सोसायटी में आधी-अधूरी सुविधाएं, 40 से 60 लाख रुपये वसूले;  MDA पर भी सवाल

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में पिता की दरिंदगी: 10 साल की मासूम बेटी से रेप, 2 बार पहले भी कर चुका था घिनौना अपराध

Advertisment
Advertisment
Advertisment