Advertisment

Moradabad:नाली साफ करने को लेकर दो पक्ष में जमकर पथराव, कई लोग घायल, पुलिस के पहुंचने पर लोग फरार

Moradabad: थाना भोजपुर क्षेत्र गांव लालूवाला मिलक में नाली साफ करने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। कहासुनी ने इतना भयंकर रूप ले लिया कि देखते देखते दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव होना शुरू हो गया।

author-image
shivi sharma
एडिट
वाईबीएन

पथराव Photograph: (MORADABAD )

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। थाना भोजपुर क्षेत्र गांव लालूवाला मिलक में नाली साफ करने को लेकर दो पक्षों में कहां सुनी हो गई थी कहासुनी ने इतना भयंकर रूप ले लिया कि देखते देखते दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव होना शुरू हो गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। घटना भोजपुर थाना क्षेत्र के लालूवाला मिलक की बताई जा रही है। घटना सुबह 9 बजे की बताई जा रही है।

दोनों पक्षों में दोबारा झगड़ा न हो इसलिए गांव में की गई पुलिस की तैनाती

एसओ भोजपुर ने बताया सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पँहुची। जिन लोगों को चोटे आई हैं, उनका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। क्योंकि मामला दोनो और से पथराव का है। जिसमे एक पक्ष द्वारा  तहरीर ढ़ी गई है। आधार पर  पर अगली कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। दोनो पक्ष दोबारा न झगड़ पाए इसलिए गांव में पुलिस को तैनात कर दिया गया है।  उन्होंने बताया कि जो पथराव करने वाले लोग थे वह सभी पुलिस को देखकर फरार हो चुके हैं

यह भी पढ़ें: Corruption: मुरादाबाद नगर निगम का काम ऐसा, शरमा जाएं विभाग के मंत्री व प्रमुख सचिव

यह भी पढ़ें: Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार 

यह भी पढ़ें: Moradabad: बर्बाद कर देगा स्मार्ट मीटर

moradabad news in hindi latest moradabad news in hindi moradabad news today
Advertisment
Advertisment