/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/ghthdrt-2025-08-23-15-41-46.jpg)
मजार Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता संभल में सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से बनाये गये धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई कर उन्हें हटाने की मुहिम के तहत अब संभल नगर पालिका परिषद कार्यालय परिसर में बनी मजार को हटाने की कवायद प्रशासन ने शुरू की है। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मजार का निरीक्षण कर उसकी देखरेख करने वालों से तीन दिन में दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा है।
नगर पालिका परिसर में बनी मजार को लेकर शिकायत की गई थी
संभल नगर पालिका परिसर में बनी मजार को लेकर शिकायत की गई थी कि मजार को कुछ साल पहले अवैध रूप से बना दिया गया था। जिस जमीन पर मजार बनी है वह नगर पालिका की है। इसके बाद प्रशासन ने इस मजार को लेकर कार्रवाई शुरू की है। गुरुवार को तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह,नायब तहसीलदार दीपक जुरैल राजस्व विभाग की टीम के साथ मजार का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। नायब तहसीलदार ने मजार की देखरेख करने वाले लोगों से कहा कि यदि उनके पास मजार से संबंधित कोई दस्तावेज है तो वह तीन दिन के अंदर उपलब्ध करा दें। वहीं नगर पालिका की ओर से अधिशासी अधिकारी डॉ. मणि भूषण तिवारी ने राजस्व विभाग को अवगत कराया कि नगर पालिका परिषद के संपत्ति रजिस्टर में कोई धार्मिक स्थल दर्ज नहीं है। नगर पालिका परिषद की ओर से कुछ दस्तावेज भी राजस्व टीम को उपलब्ध कराए गए हैं ।
मजार को लेकर न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा
वहीं मौके पर मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि मजार बहुत साल पुरानी है और तमाम लोग वहां इबादत के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में मजार को हटाने जैसी कार्रवाई वाजिब नहीं होगी। शाहिद हुसैन मसूरी ने कहा कि नेजा मेला के दौरान लोग यहां नियाज करते हैं। यह भी बताया कि इसे लेकर न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। नायब तहसीलदार ने बताया कि मजार को लेकर नगर पालिका के साथ ही मजार से जुड़े मुस्लिम समुदाय के लोगाें से भी जानकारी ली गई है। तीन दिन में मजार से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें:सिक्योरिटी के संचालक से लाखों रुपये की ठगी
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में एक प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ कर पकड़ पुलिस को सौंपा l
यह भी पढ़ें: चुनावी रंजिश के चलते युवक पर जानलेवा हमला