Advertisment

Moradabad: कुन्दरकी नगर में ईद मिलादुन नबी का जुलूस धूमधाम से निकला; मदरसा बशीर उल उलूम से हुआ शुरू नासिर मियां ने दिखाई हरि झंडी

Moradabad: कुन्दरकी में जुलूस नगर की प्रमुख गलियों से होते हुए गुज़रा, जहां जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाकर और शरबत मिठाई की तकसीम कर जुलूस का इस्तकबाल किया।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  कुन्दरकी में शुक्रवार को मदरसा बशीर उल उलूम से ईद मिलादुन नबी  का जुलूस बड़ी ही धूमधाम और अकीदत के साथ निकाला गया। जुलूस की शुरुआत सरपरस्त डॉ. सैय्यद नासिर मियां ने हरी झंडी दिखाकर की।

बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी ने मिलकर भाईचारे और अमन का पैग़ाम दिया

वाईबीएन
Photograph: (moradabad)

जुलूस में बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए और नबी-ए-करीम  की सीरत व पैग़ाम-ए-अमन को याद करते हुए नारे बुलंद किए। जुलूस नगर की प्रमुख गलियों से होते हुए गुज़रा, जहां जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाकर और शरबत मिठाई की तकसीम कर जुलूस का इस्तकबाल किया। इस मौके पर नगर पूरी तरह इस्लामी रंग में सराबोर दिखाई दिया। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी ने मिलकर भाईचारे और अमन का पैग़ाम दिया। प्रशासन की ओर से भी जुलूस के दौरान सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए। हर चौराहे पर पुलिस मुस्तैद रही l 

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में मोबाइल रिपेयर करने वाले युवक ने युवती के मोबाइल से डाटा चुराया

Advertisment

यह भी पढ़ें:मंडलायुक्त ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का प्रवर्तन अभियान — अवैध फैक्ट्री सील

यह भी पढ़ें:पुलिस टीम ने जुआ खेलते हुए 10 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया

Advertisment
Advertisment