Advertisment

Moradabad News: दीपावाली से पहले मुफ्त गैस सिलेंडर पाने के लिए ईकेवाइसी जरूरी

Moradabad News: मुरादाबाद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को दीपावली से पहले मुफ्त गैस सिलेंडर का तोहफा मिलेगा, लेकिन वही लाभार्थी इसका लाभ ले सकेंगे जिनकी ई - केवाईसी हो गयी है

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को दीपावली से पहले मुफ्त गैस सिलेंडर का तोहफा मिलेगा, लेकिन वही लाभार्थी इसका लाभ ले सकेंगे जिनकी ई - केवाईसी हो गयी है l मुरादाबाद जिले में अब तक 2. 78 लाख उपभोक्ताओं में से सिर्फ 55 हज़ार उपभोक्ताओं ने ई-केवाईसी नही करायी है जिला पूर्ति  विभाग के अधिकारी ने उपभोक्ताओं से जल्द से जल्द ई-केवाईसी कराने की अपील की है

सिलेंडर की रकम संबंधित उपभोक्ता के सीधे खाते में ट्रांसफर हो जाएगी

जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों से अपील की है कि जो लोग अभी तक ईकेवाइसी नहीं करा पाए हैं, वे जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूरा कर लें। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया अभी चल रही है और तभी मुफ्त सिलेंडर का लाभ मिल सकेगा। सिलेंडर की रकम संबंधित उपभोक्ता के सीधे खाते में ट्रांसफर हो जाएगी। 

जिले में उज्जवला योजना के 2.78 लाख उपभोक्ता हैं, जिनमें से सवा दो लाख ने ही ई-केवाइसी कराई है। 55 हजार उपभोक्ताओं ने अभी तक ई-केवाइसी नहीं कराई है, जिससे वे मुफ्त गैस सिलेंडर के लाभ से वंचित रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें: फेसबुक फ्रेंडशिप के जरिए भजन गायक की पत्नी से दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन:  आरोपी अजहर ने नशीला पदार्थ खिलाकर रेप किया

Advertisment

यह भी पढ़ें:रेप और धर्म परिवर्तन के आरोपी को उम्रकैद: शादाब अली ने पीड़िता को धर्म बदलने पर मजबूर किया था, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया

यह भी पढ़ें: दीपावली से पहले मुरादाबाद पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा की तैयारी, 50 उपनिरीक्षकों की जल्द होगी तैनाती

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में 18 से 20 अक्टूबर तक लगने वाले आतिशबाजी बाजार की नीलामी 14 अक्टूबर को होगी

Advertisment
Advertisment
Advertisment