Advertisment

Moradabad news: दीपावली से पहले मुरादाबाद पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा की तैयारी, 50 उपनिरीक्षकों की जल्द होगी तैनाती

Moradabad news: अधिकारियों के अनुसार, इन सभी दारोगाओं की तैनाती की प्रक्रिया दीपावली से पहले पूरी कर ली जाएगी। तैनाती के लिए जिले के विभिन्न थानों और चौकियों की जरूरतों का आकलन किया जा रहा है

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में दीपावली से पहले सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए पुलिस विभाग ने कमर कस ली है। लंबे समय से पुलिस लाइंस में बिना तैनाती के बैठे 50 उपनिरीक्षकों को जल्द ही फील्ड में तैनाती दी जाएगी। इनमें से 20 दारोगा ऐसे हैं जिन्हें विभागीय कार्रवाई के चलते लाइन हाजिर या निलंबित किया गया था। वहीं 30 दारोगा हाल ही में अन्य जनपदों से स्थानांतरित होकर मुरादाबाद पहुंचे हैं।

तैनाती के लिए जिले के विभिन्न थानों और चौकियों की जरूरतों का आकलन किया जा रहा है

अधिकारियों के अनुसार, इन सभी दारोगाओं की तैनाती की प्रक्रिया दीपावली से पहले पूरी कर ली जाएगी। तैनाती के लिए जिले के विभिन्न थानों और चौकियों की जरूरतों का आकलन किया जा रहा है, ताकि जहां आवश्यकता हो वहां इन अधिकारियों को भेजा जा सके। इससे त्योहारी सीजन में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सकेगा।

थाना प्रभारियों में भी बदलाव

इसके अलावा कुछ थानों के प्रभारियों में भी बदलाव की तैयारी की जा रही है। ऐसे थानों के निरीक्षकों को बदला जा सकता है जो लंबे समय से एक ही थाने पर जमे हुए हैं। इस कदम से एक ओर जहां लंबे समय से लाइंस में बैठे दारोगाओं को कार्य करने का अवसर मिलेगा, वहीं दूसरी ओर जनता को भी बेहतर पुलिस सेवा का लाभ मिल सकेगा।

Advertisment

त्योहारों के दौरान कोई भी सुरक्षा चूक न हो सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के प्रयास

पुलिस महकमा चाहता है कि त्योहारों के दौरान कोई भी सुरक्षा चूक न हो और हर क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहे। इसी उद्देश्य से यह कदम उठाया जा रहा है। इससे मुरादाबाद की सुरक्षा व्यवस्था और भी मजबूत होगी।

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने मुलायम सिंह की कोठी खाली करने के आदेश पर लगाई रोक

Advertisment

यह भी पढ़ें: पेंशनर जीवन प्रमाण पत्र बायोमेट्रिक इम्प्रेशन के माध्यम से करें सबमिट

यह भी पढ़ें: गंदगी से परेशान हैं साहब, हमारी तरफ कोई अधिकारी देखने तक नहीं आता; बोले वार्ड नं० 6 के लोग

यह भी पढ़ें: पुलिस ने मुस्तकीम काना को लंगड़ा किया: गोकशी के आरोपियों ने कई राउंड फायरिंग की, दो आरोपी फरार

Advertisment
Advertisment
Advertisment