Advertisment

Electricity News : बिजली कटौती और लो वोल्टेज से मुरादाबाद के लोग बेहाल

कभी घोषित तो कभी अघोषित बिजली कटौती से मुरादाबाद जिले के लोग इस भीषण गर्मी में बेहाल हो चुके हैं। मेंटीनेंस के नाम पर कभी-कभी पूरे दिन शट डाउन लिया जा रहा है। वोल्टेज भी रात एक बजे के बाद ही बढ़ता है।

author-image
Anupam Singh
sdfg
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन, संवाददाता। कभी घोषित तो कभी अघोषित बिजली कटौती से मुरादाबाद जिले के लोग इस भीषण गर्मी में बेहाल हो चुके हैं। शहरी क्षेत्र में कहने के लिए 20 से 24 घंटे बिजली दी जा रही है। मगर मेंटीनेंस के नाम पर अघोषित बिजली कटौती कितने घंटे की रहेगी। इससे जनता परेशान है।

Advertisment

4 से 5 घंटे तक बिजली कटौती 

बगैर किसी पूर्व सूचना के अघोषित बिजली कटौती चार से पांच घंटे तक की जा रही है। पूछने पर बिजली कर्मियों की ओर से बताया जाता है कि फाल्ट आ गया था। इसलिए शट डाउन लिया गया है। मगर ताज्जुब वाली बात यह है कि शट डाउन कभी-कभी पूरे दिन का हो जाता है।

लो वोल्टेज ने किया परेशान

Advertisment

बिजली आने पर वोल्टेज इतना लो रह रहा है, कि पंखे ठीक ढंग से नहीं चल पा रहे हैं। इससे उपभोक्ता परेशान हैं। उनका कहना है कि जो काम सर्दियों में पूरे हो जाने थे, उन कार्यों को अब पूरा किया जा रहा है। इसके लिए विभाग को शटडाउन की जरूरत होती है। इसमें कई बार- पांच से सात घंटे का भी शटडाउन लिया गया। शटडाउन के दौरान सुबह से बिजली प्रभावित होने के बाद शाम के समय सुचारू होती है। जिससे दोपहर में उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ जाती हैं। 

यह भी पढ़ें:Moradabad: दिन में सट्टा और रात में गुंडई करते थे फरार मुरादाबाद के आईपीएल सट्टेबाज

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: नगर निगम के दावे फेल,नहीं हटा सका भाजपा नेताओं का अतिक्रमण

यह भी पढ़ें: Moradabad: 35 साल बाद उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ले पाया अपना भवन

यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज

Advertisment

moradabad news moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news today
Advertisment
Advertisment