Advertisment

Moradabad: वेतन न मिलने से बिजली कर्मचारियों का हंगामा, 19 जुलाई से कार्य बहिष्कार की चेतावनी

Moradabad: विद्युत विभाग में संविदा पर कार्यरत 465 कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं मिला, जिससे नाराज कर्मचारियों ने टीडीएस कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताविद्युत विभाग में संविदा पर कार्यरत 465 कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं मिला, जिससे नाराज कर्मचारियों ने टीडीएस कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने आंबेडकर पार्क में जमा होकर चेतावनी दी कि यदि 18 जुलाई तक सभी को वेतन नहीं मिला तो 19 जुलाई से कार्य बहिष्कार किया जाएगा। प्रदर्शन के बाद कर्मचारी अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पहुंचे और मुख्य अभियंता अरविंद कुमार सिंघल को ज्ञापन सौंपा।

वेतन नहीं मिला तो 19 जुलाई से कार्य बहिष्कार किया जाएगा 

संविदा कर्मचारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष उमेश चंद ने बताया कि मई और जून माह का वेतन लंबित है और टीडीएस कंपनी की लापरवाही से कर्मचारियों की आर्थिक हालत खराब हो गई है। वहीं, कर्मचारी सलमान ने कहा कि जोखिम भरे काम के बावजूद वेतन नहीं मिल रहा, जो अन्याय है।

उधर, टीडीएस कंपनी के अधिकारी योगेश चौधरी ने बताया कि कुछ कर्मचारियों का वेतन दस्तावेज अधूरे होने और IFSC कोड गलत होने के कारण रुका है, बाकी सभी को दो-तीन दिन में वेतन मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें:दुष्कर्म के आरोप में बंद ललित कौशिक की जमानत पर टली सुनवाई, अब 16 जुलाई को होगी सुनवाई

Advertisment

यह भी पढ़ें:अश्लील रील्स वायरल करने पर तीन युवतियां और एक युवक हिरासत में

यह भी पढ़ें:मदरसे जाते समय छात्र हुआ लापता, परिवार परेशान कराई रिपोर्ट दर्ज

यह भी पढ़ें: नाबार्ड ने अपना 44 वां स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाया

Advertisment
Advertisment