/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/gfgfg-2025-07-15-12-07-08.jpg)
आरोपी ललित कौशिक Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक की जमानत अर्जी पर सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी। बार एसोसिएशन चुनाव के चलते अदालत में नामांकन प्रक्रिया चल रही थी, जिस कारण मामला स्थगित कर दिया गया। अब यह याचिका 16 जुलाई को अदालत में सुनी जाएगी।
16 जुलाई को होगी सुनवाई
ललित कौशिक पर एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का गंभीर आरोप है। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि आरोपी उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और कई दिनों तक उसके साथ गलत काम करता रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सोमवार को उसकी जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी, लेकिन वकीलों के चुनाव के चलते न्यायिक प्रक्रिया प्रभावित हुई और मामला आगे बढ़ा दिया गया। कोर्ट में अब इस पर 16 जुलाई को बहस होगी।
उधर, पीड़िता के परिजन न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं, जबकि आरोपी पक्ष जमानत के प्रयास में जुटा है। मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस-प्रशासन भी सतर्क है।
यह भी पढ़ें: युवती को घर में अकेला देख दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिफ्तार
यह भी पढ़ें: जोया टोल प्लाजा पर फास्टैग विवाद टोलकर्मियों ने चार युवकों को पीटा, कार मालिक का कंधा टूटा, 15 पर मुकदमा
यह भी पढ़ें: श्रवण के पहले सोमवार पर भोले के भक्तों ने किया जलाभिषेक, शिवालयों में उमड़ी भीड़
यह भी पढ़ें: ग्यारह हजार वोल्ट की लाइन गिरने से किसान के तीन पशुओं की मौत, गांव में हड़कंप