Advertisment

Moradabad: मदरसे जाते समय छात्र हुआ लापता, परिवार परेशान कराई रिपोर्ट दर्ज

Moradabad: मूंढापांडे थाना क्षेत्र में मदरसे के पास से संभल निवासी 13 वर्षीय छात्र लापता हो गया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (Moradabad: )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता  मूंढापांडे थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय छात्र मोहम्मद आकिल लापता हो गया है। उसका पिता ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की गई है।

मदरसा नहीं पहुंचा छात्र परिवार परेशान 

मूंढापांडे थाना क्षेत्र में मदरसे के पास से संभल निवासी 13 वर्षीय छात्र लापता हो गया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। संभल कोतवाली क्षेत्र के गांव बिछौली निवासी मोहम्मद आकिल ने मूंढापांडे थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका 13 वर्षीय बेटा मूंढापांडे के गांव चमरौआ स्थित मदरसा मदीना मस्जिद में तीन माह से दीनी तालीम ले रहा है। मोहर्रम की छुट्टी पर किशोर घर गया था। आकिल के अनुसार मोहर्रम की छुट्टी पूरी होने के बाद 11 जुलाई को दोपहर करीब 1 वजे वह बेटे को मदरसा छोड़ने आया था।

दलपतपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन खड़ी थी इसलिए पैदल ही फाटक पार करके वह बेटे को छोड़कर चला गया। आकिल के अनुसार शाम को फोन करने पर पता चला कि बेटा मदरसे में नहीं पहुंचा है। उसकी तमाम जगह तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद थाने में तहरीर दी गई। एसएचओ मूंढापांडे राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर किशोर की तलाश की जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:युवती को घर में अकेला देख दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिफ्तार

यह भी पढ़ें:जोया टोल प्लाजा पर फास्टैग विवाद टोलकर्मियों ने चार युवकों को पीटा, कार मालिक का कंधा टूटा, 15 पर मुकदमा

Advertisment

यह भी पढ़ें:श्रवण के पहले सोमवार पर भोले के भक्तों ने किया जलाभिषेक, शिवालयों में उमड़ी भीड़

यह भी पढ़ें: ग्यारह हजार वोल्ट की लाइन गिरने से किसान के तीन पशुओं की मौत, गांव में हड़कंप

Advertisment
Advertisment