/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/fvggg-2025-07-15-11-04-11.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताथाना असमोली क्षेत्र के शहबाजपुर कलां गांव में अश्लील रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने तीन युवतियों और एक युवक को हिरासत में लिया है। सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं, सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी गहराई से जांच की जा रही है।
रील्स देख कर बच्चों बुरा असर पड़ रहा है
चौकी प्रभारी मोहित चौधरी ने रविवार को इस संबंध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि रविवार को वह गांव में गश्त पर थे, तभी गांव के एक स्थान पर भीड़ एकत्र देखी गई। मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने शिकायत की कि गांव की दो युवतियां अपने साथियों के साथ अश्लील वीडियो बनाकर ‘महक परी 143’ नामक आईडी से सोशल मीडिया पर डाल रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त वीडियो गांव के बच्चों पर बुरा असर डाल रहे हैं और महिलाओं को भी असहज कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कुछ वीडियो चौकी प्रभारी को दिखाए भी। इसी शिकायत के आधार पर ‘महक परी 143’ आईडी और अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
पुलिस ने रविवार रात से ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। सोमवार को कार्रवाई करते हुए तीन युवतियों और एक युवक को हिरासत में लिया गया है। इनके मोबाइल और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की जांच की जा रही है। पुलिस को संदेह है कि इनके पास अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी हो सकती है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले को लेकर गंभीरता से जांच कर रही है। ग्रामीणों ने भी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें:युवती को घर में अकेला देख दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिफ्तार
यह भी पढ़ें:जोया टोल प्लाजा पर फास्टैग विवाद टोलकर्मियों ने चार युवकों को पीटा, कार मालिक का कंधा टूटा, 15 पर मुकदमा
यह भी पढ़ें:श्रवण के पहले सोमवार पर भोले के भक्तों ने किया जलाभिषेक, शिवालयों में उमड़ी भीड़
यह भी पढ़ें: ग्यारह हजार वोल्ट की लाइन गिरने से किसान के तीन पशुओं की मौत, गांव में हड़कंप