/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/04/4BH9f2BGXazH4yM04ZCD.jpg)
मुरादाबाद नवीन मंडी परिसर में एक बार फिर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आगामी सप्ताह से शुरू होगी। मंडी सभापति ने इसके लिए पुलिस महकमे से फोर्स मांगी है। निर्धारित समय पर फोर्स उपलब्ध हो जाने पर कार्रवाई शुरू होगी।
दरअसल नवीन मंडी परिसर में काफी लोगों ने जमीन घेर कर अतिक्रमण कर रखा है। इसको लेकर पिछले दिनों यंग भारत ने एक अभियान चलाया था और जिम्मेदारों को आगाह किया था कि कई 100 करोड़ की जमीन पर कुछ लाइसेंस धारियों ने कब्जा कर रखा है। इसके बाद मंडी सभापति किंशुक श्रीवास्तव ने कब्जेदारियों को मंडी की जमीनों को खाली करने के लिए नोटिस भेजा और एक सप्ताह की मोहलत दी कि आप लोग जमीन को स्वत: खाली कर दें। नहीं तो मंडी बलपूर्वक अपनी जमीनों को खाली कराने का काम करेगी। इसका असर भी हुआ। काफी लोगों ने अपना अस्थाई अतिक्रमण तो तुरंत हटा लिया। मगर जिन लोगों ने पक्का स्थाई अतिक्रमण कर रखा था उन्होंने नहीं हटाया। लिहाजा मंडी सभापति की ओर से दी गई मोहलत खत्म हो गई। उसके बाद मंडी सभापति ने पुलिस बल के साथ मंडी परिसर पहुंची और उन्होंने अवैध तरीके से मंडी की जमीन पर कब्ज कराए गए अस्थाई निर्माण को बुलडोजर चलवाकर ढहा दिया। इसके बाद जिन लोगों का अस्थाई अतिक्रमण कर रखा था। उन्हें उन्हें ईद के त्योहार को देखते हुए मोहलत दी गई। नवीन मंडी परिसर की सभापति किंशुक श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी सप्ताह में मंडी के जमीनों पर अस्थाई या स्थाई अगर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नजर आता है तो पुलिस बल मिलने के बाद उसे हटाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:रेलवे क्राउड को संभालने में विफल, 10 हजार टिकट बिके और यात्रा कर रहे हैं 22 हजार
यह भी पढ़ें:रेलवे क्राउड को संभालने में विफल, 10 हजार टिकट बिके और यात्रा कर रहे हैं 22 हजार